नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुबई में हुई मौत के बाद उनके शरीर को सोमवार यानि आज सुबह परिवार के हवाले सौंप दिया जाएगा. इस मामले में दुबई के अधिकारियों ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार दुबई में अगर किसी व्यक्ति की मौत अस्पताल के बाहर होती है तो उसके कुछ टैस्ट होने जरूरी होते हैं जिन्हें करीब 24 घंटे का समय लग जाता है. इसके आगे अधिकारियों ने बताया कि श्रीदेवी के शव की जांच पूरी हो चुकी है. अब उनका परिवार दुबई में फोरेंसिक साक्ष्य जनरल विभाग द्वारा बनाई जाने वाली रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से अनिल अंबानी के 13 सीटर निजी विमान से सुबह 11 बजे तक मुंबई पहुंच जाएगा.
खबर है कि अनिल अंबानी का प्राइवेट जेट श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने मुंबई से रवाना हो चुका है. बता दें कि इससे पहले खबर आ रही थी कि रविवार देर रात उनका शव भारत पहुंच जाएगा. श्रीदेवी की मौत के बाद से ही उनके मुंबई के अंधेरी स्थित आवास पर परिजनों और प्रशंसकों का जमावड़ा लगा हुआ है. बता दें कि बीते दिन श्रीदेवी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. श्रीदेवी दुबई अपने पति बोनी कपूर की बहन के बेटे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने आईं थी. शादी के समय बनाए गए अंतिम वीडियो में वे काफी खुश भी नजर आ रहीं थीं.
श्रीदेवी के अंत समय में उनके पति बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी साथ में थी. हालांकि उनकी बड़ी बेटी जह्वावीं उस समय उनके साथ नहीं थी क्योंकि मुंबई में जह्वावीं की पहली फिल्म धड़क की मुंबई में शूटिंग चल रही है जिस वजह से वे शादी में भी नहीं पहुंच पाईं थी. वहीं दूसरी तरफ इस अचानक हुई दुखद घटना के बाद बोनी कपूर की पहली पत्नी के बेटे अर्जुन कपूर अपने चाचा अनिल कपूर के आवास पर पहुंच चुके हैं. हालांकि, अर्जुन कपूर और उनकी सौतेली मां श्रीदेवी के बीच कभी अच्छे संबंध नहीं रहे. फिलहाल शोक में डूबे देश के लाखों लोग बॉलीवुड की चांदनी के अतिंम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर के मुंबई आने का इंतजार कर रहे हैं.
रात 11 बजे तक मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला के रिलीज डेट पर आई श्रीदेवी की मौत की खबर
दुबई के इस होटल में श्रीदेवी को आया था हार्ट अटैक, जानिए कब क्या हुआ
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…