Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SriDevi Death Anniversary: नच बलिए के सेट पर जब श्रीदेवी के साथ मोरनी बागा मा गाने पर जमकर नाची थीं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

SriDevi Death Anniversary: नच बलिए के सेट पर जब श्रीदेवी के साथ मोरनी बागा मा गाने पर जमकर नाची थीं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

SriDevi Death Anniversary: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज पहली बरसी है और उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में हर कोई उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों को शेयर कर रहा है. ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने भी अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए पर बिताए अपने खास मोमेंट को याद किया है.

Advertisement
when divyanka tripathi recall her fondest memory with actress sridevi
  • February 24, 2019 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आज पहली पुण्यतिथि मनाई जा रही है. 24 फरवरी 2018 को उनके अचानक निधन की खबर ने पूरी दुनिया और कपूर फैमिली में शोक की लहर पैदा कर दी. एक साल बाद भी उनका परिवार एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद में डूबा हुआ है. तिथि के अनुसार, 14 फरवरी को श्रीदेवी की पहली बरसी पर उनके घर चेन्नई में पूजा में पूरा परिवार शामिल हुआ जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई.

आज उनकी पहली बरसी पर बेटी जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां को याद करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा तो, सोनम कपूर, करण जौहर भी श्रीदेवी की याद में जाह्नवी कपूर के साथ खड़े नजर आए. पूरा बॉलीवुड आज फिल्मों की लेडी अमिताभ बच्चन माने जाने वाली श्रीदेवी को याद कर उनके साथ बिताए अपने खास पलों को शेयर कर रहा है. वहीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने भी अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ बिताए अपने आखिरी पलों को शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/Bfnob7aHN7J/?utm_source=ig_embed

जूम के साथ हुए इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि कैसे उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए में एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ स्टेज शेयर किया था. अपनी फिल्म मॉम के प्रमोशन के सिलसिले में शो पर पहुंची एक्ट्रेस से दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने उनके साथ डांस करने की रिक्वे्सट की थी. जिसके बाज दोनो ने श्रीदेवी की फिल्म लम्हे के पॉपुलर गाने मोरनी बागा में पर अपने कदम थिरकाए. श्रीदेवी के साथ अपने इस खूबसूरत पल को याद करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी को भी उनके जाने का दुख सता रहा है.

https://www.instagram.com/p/BfnpGS-HcDJ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bfn0qoGH5dS/?utm_source=ig_embed

SriDevi Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर उनके 10 सदाबहार गाने आप हमेशा सुनना चाहेंगे

Janhvi Kapoor on Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर खुद को नहीं रोक पाईं जाह्नवी कपूर, फोटो के साथ शेयर किया ये भावुक मैसेज

Tags

Advertisement