Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sridevi Death Anniversary: इस नेक काम के लिए श्रीदेवी की पुण्यतिथि में उनकी साड़ी नीलाम करेंगे पति बोनी कपूर

Sridevi Death Anniversary: इस नेक काम के लिए श्रीदेवी की पुण्यतिथि में उनकी साड़ी नीलाम करेंगे पति बोनी कपूर

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की कल 24 फरवरी को पहली पुण्यतिथी है. एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सिरी पर उनके पति बोनी कपूर श्रीदेवी की साड़ी ऑनलाइन नीलाम करने जा रहे हैं. इस साड़ी को नीलाम करने के बाद इन पैसों से एनजीओ के लोगों की सहायता की जाएगी.

Advertisement
boney kapoor will auction sridevi saree for the charity
  • February 23, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की कल 24 फरवरी को डेथ एनिवर्सरी है. 24 फरवरी साल 2018 को बॉलीवुड की चांदनी ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह कर सभी को सदमें में ड़ाल दिया था. श्रीदेवी की पुण्यतिथि से पहले ही कपूर फैमिली चेन्नई में उनके लिए खास पूजा भी करवा चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि बोनी कपूर कल श्री देवी की डेथ एनिवर्सिरी पर उनकी साड़ी नीलाम करने जा रहे हैं. बोनी कपूर श्रीदेवी के सम्मान में उनकी कोटा साड़ी ऑनलाइन नीलाम कर करने जा रहे हैं.

जी हां खबर आई है कि श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सिरी पर बोनी कपूर पत्नी श्रीदेवी की साड़ी नीलाम करेंगे. श्रीदेवी की कोटा साड़ी को ऑनलाइन नीलाम करके इससे मिले हुए पैसे को बोनी कपूर एक ऐसे एनजीओ को देंगे जो महिला, बच्चों, बुजुर्गों की मदद करता है. श्रीदेवी की इस साड़ी को पारिसेरा नाम की एक वेबसाइट पर नीलाम किया जा रहा है, जिसकी शुरुआती किमती 40,000 रुपए लगाई गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक श्रीदेवी की इस साड़ी की कीमत 1 लाख 25 जहार रुपए तक पहुंच चुकी है. श्रीदेवी की यह साउथ इंडियन साड़ी है. वेबसाइट पर श्रीदेवी की इस साड़ी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Divyanka Tripathi Cold Lassi Aur Chicken Masala: कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला की शूटिंग खत्म होने के साथ सेट से दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने शेयर की ये खूबसूरत फोटो

Amitabh Bachchan Praised Siddhant Chaturvedi: रणवीर सिंह – विक्की कौशल के बाद गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के अभिनय ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल, तारीफ में कही ये बात

Tags

Advertisement