Sridevi Death Anniversary: बोनी कपूर ने शेयर की अपनी और श्रीदेवी की अनसीन रोमांटिक फोटोज

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों की बात की जाए तो उसमे सबसे पहले नाम श्रीदेवी का रहेगा। भले ही आज अभिनेत्री हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके फैंस उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। अभिनेत्री की शानदार फिल्मों और अदाकारी को भूल पाना संभव ही नहीं है। 24 फरवरी साल 2018 वही दिन था जिस […]

Advertisement
Sridevi Death Anniversary: बोनी कपूर ने शेयर की अपनी और श्रीदेवी की अनसीन रोमांटिक फोटोज

Ayushi Dhyani

  • February 24, 2023 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों की बात की जाए तो उसमे सबसे पहले नाम श्रीदेवी का रहेगा। भले ही आज अभिनेत्री हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके फैंस उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। अभिनेत्री की शानदार फिल्मों और अदाकारी को भूल पाना संभव ही नहीं है। 24 फरवरी साल 2018 वही दिन था जिस दिन अभिनेत्री ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में पत्नी श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर निर्देशक बोनी कपूर ने उन्हें याद किया और श्रीदेवी और अपनी अनसीन रोमांटिक तस्वीरें साझा की।

रोमांटिक अंदाज में दिखे बोनी कपूर

5 साल पहले श्रीदेवी के निधन ने सबको चौंका दिया था। इसके बाद से हर साल उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर बोनी कपूर अपनी पत्नी को याद करते है। श्रीदेवी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर बोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेत्री की थ्रोबैक अनसीन फोटो साझा की। श्रीदेवी और बोनी कपूर की ये तस्वीरें काफी पुरानी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

इन तस्वीरों के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि बोनी और श्रीदेवी के बीच कितना गहरा प्यार था। अपनी इंस्टा स्टोरी में श्रीदेवी के साथ फोटो शेयर करते हुए बोनी ने लिखा है कि- ‘शर्मीली सी लड़की से जाने कब प्रेम हो गया।’ इस तरह से बोनी कपूर ने पत्नी श्रीदेवी को याद किया। सोशल मीडिया पर बोनी कपूर और श्रीदेवी की ये अनसीन रोमांटिक तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही है।

अभिनेत्री का बॉलीवुड करियर

बता दें कि श्रीदेवी ने बॉलीवुड में पहला कदम साल 1978 में फिल्म सोलवा सावन से रखा था। इस फिल्म में वो अमोल पालकर के अपोजिट नजर आई थीं। इसके बाद श्रीदेवी हिम्मतवाला में देखी गई थी। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में लगभग 300 फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया है। हिंदी फिल्मों के अलावा भी वो तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं है। 2013 में उन्हें सिनेमा जगत में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्म फेयर और इंटरनेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। अभिनेत्री की फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता था।

अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ

भले ही श्रीदेवी का नाम बतौर बॉलीवुड अभिनेत्री लिया जाता हो लेकिन उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के लिए कई बड़ी फिल्में की हैं।उन्होंने तलाकशुदा बोनी कपूर के साथ शादी रचाई थी.बता दें, बोनी कपूर ने पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी के साथ नए जीवन की शुरुआत की थी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement