मुंबई. बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. जाह्नवी कपूर जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ में नजर आने वाली हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी कपूर ‘धड़क’ की शूटिंग छोड़कर घर पहुंच गई थीं. जाह्नवी कपूर एक बार फिर से ‘धड़क’ की सेट पर जा पहुंची हैं. इतना ही नहीं जाह्नवी ने गुरुवार से अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग शुरू कर दी है. अब फिल्म धड़क के सेट से एक वीडियो सामने आया है. धड़क के सेट से सामने आए इस वीडियो में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं.
खबरों की मानें तो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का यह वीडियो फिल्म के पहले शूट हो चुके शेड्यूल का है. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर ने पीले रंग का अनारकली सलवार कमीज पहना हुआ है. ईशान खट्टर पीले रंग की शर्ट और खाकी पैंट में नजर आ रहे हैं, जिसके साथ ईशान ने नीले रंग की जैकेट भी पहन रखी है. वीडियो ईशान किसी बात से परेशान दिख रहे हैं वहीं जाह्नवी कपूर मस्ती के मूड में दिख रही हैं. इस वीडियो को ईशान खट्टर टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इससे पहले 8 मार्च को जब जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के निधन के बाद सेट पर पहुंची थी तो उसके बाद जाह्नवी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर साड़ी में नजर आ रही हैं. श्रीदेवी की मौत के 13 दिन बाद जाह्नवी ने हिम्मत नहीं हारी और वो वापस सेट पर लौट आईं, इसीलिए करण सेट पर जाह्नवी को अच्छा माहौल मिले इसकी पूरी देखरेख कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ मुंबई में पूरा हो चुका हैं. अगले कुछ दिन मुंबई में शूटिंग के बाद जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर कोलकाता में फिल्म की बाकी बची हुई शूटिंग करेंगे. बता दें कि शंशाक खेतान डायरेक्शन में बन रही फिल्म 20 जुलाई 2018 को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जाह्नवी कपूर को मॉम श्रीदेवी ने दी थी ये आखिरी सलाह
श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी कपूर ने शुरू किया काम, धड़क के सेट पर साड़ी में आईं नजर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…
21 दिसंबर को उडुपी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक स्कूल बस…
बता दें कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास को भारत ने साल 2020…
साल 2024 परीक्षा के लिए सही घड़ी नहीं रही। इस साल बहुत से मामले ऐसे…
पंजाब के बठिंडा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गजक बनाने का काम चल…
भारत के पूर्व डिप्लोमैट राजीव डोगरा ने दावा किया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली…