Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तख्त के बाद करण जौहर की दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की बनेगी जोड़ी !

तख्त के बाद करण जौहर की दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की बनेगी जोड़ी !

जाह्वनी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में नजर आएगी. फिल्म धड़क और तख्त के बाद जाह्नवी कपूर 2008 में आई दोस्ताना के सीक्वेल में नजर आ सकती है. करण ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया है जिसके बाद फिल्म को लेकर कभी भी ऑफिशियल बयान आ सकता है.

Advertisement
Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra to team up for ‘Dostana 2’
  • August 20, 2018 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आ सकती है. 2008 में आई प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म दोस्ताना बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म थी. अब खबर है कि, दोस्ताना 2 की शूटिंग जल्द शुरु होने वाली है. फिल्म तख्त के बाद जाह्नवी कपूर करण जौहर की एक और फिल्म में नजर आएंगी.

फिलहाल करण की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन अफवाह है कि सिद्धार्थ पहली बार फिल्म में जाह्नवी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म को पहले तरुण मनसुखनी द्वारा निर्देशित की जानी थी, लेकिन उन्होंने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए है. फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी जाह्नवी के हाथ में अब दो फिल्में हैं तख्त और दोस्ताना 2.

अगर फिल्म फ्लोर पर जाती हैं तो, जाह्नवी एक के बाद करण जौहर की फिल्म में काम करने वाली पहली डेब्यू स्टार होगी. दोस्ताना में अभिषेक, जॉन और प्रियंका की लव ट्राएंगल की कहानी पर आधारित थी. हालांकि, फिल्म का मजेदार हिस्सा था जॉन और अभिषेक के बीच का ब्रोमांस-यानी भाई के साथ रोमांस.

दोनों ही फिल्म में प्रियंका के प्यार में पागल थे लेकिन आखिर में प्रियंका बॉबी देओल के प्यार में पड़ती है. काफी लंबे समय से करण अपनी इस फिल्म का दूसरा पार्ट लाना चाहते थें, लेकिन तब स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था. अब फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी हैं ऐसे में करण की तरफ से कभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. 

Tags

Advertisement