बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 के रनर अप रहे क्रिकेटर श्रीसंत की डेब्यू फिल्म कैबरे का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. कैबरे एक डिजिटल मुवी है. जिसे 9 जनवरी को जी5 पर रिलीज किया जाएगा. इस डिजिटल फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च किया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं. फिल्म में श्रीसंत निगेटिव किरदार निभा रहे हैं. श्रीसंत के फिल्मी करियर के लिहाज से कैबरे की अहमियत बहुत ज्यादा है. यदि यह फिल्म अच्छा कारोबार करने में सफल होती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज सिनेमाई पर्दें पर भी अपना जलवा बिखेड़ते नजर आएंगे.
बताते चले कि कैबरे का निर्देशन कौस्तव नारायण नियोगी ने किया है. पूजा भट्ट इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में श्रीसंत और ऋचा चड्ढा के साथ गुलशन देवैया भी अहम रोल में है. कैबरे के ट्रेलर को अबतक 1,673,660 लोगों ने देखा है. व्यूजर की यह संख्या फिल्म से जुड़े स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम की उम्मीदों को बढ़ा चुका है. बता दें हाल ही में संपन्न हुए बिग बॉस 12 में फाइनल तक का सफर तय करने वाले श्रीसंत के करोड़ो फैंन है. जो उनकी हर एक्टिवी को चियर कर रहे हैं.
कैबरे के साथ-साथ श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई देंगे. इन दोनों प्रोजेक्ट से श्रीसंत को भी खासी उम्मीदें है. बता दें कि एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत को क्रिकेट करियर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण समय से पहले ही समाप्त हो गया था. आईपीएल में श्रीसंत सहित कई अन्य युवा क्रिकेटरों पर फिक्सिंग का संगीन आरोप लगा था. जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बैन कर दिया है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…