Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sreesanth Debut Movie: बिग बॉस 12 के रनर अप श्रीसंत की डेब्यू मुवी कैबरे का ट्रेलर रिलीज, ऋचा चड्ढा संग बिखेड़ रहे जलवा

Sreesanth Debut Movie: बिग बॉस 12 के रनर अप श्रीसंत की डेब्यू मुवी कैबरे का ट्रेलर रिलीज, ऋचा चड्ढा संग बिखेड़ रहे जलवा

Sreesanth Debut Movie: बिग बॉस 12 के रनर अप रहे क्रिकेटर श्रीसंत डिजिटल फिल्म कैबरे के जरिए अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
  • January 3, 2019 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 के रनर अप रहे क्रिकेटर श्रीसंत की डेब्यू फिल्म कैबरे का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. कैबरे एक डिजिटल मुवी है. जिसे 9 जनवरी को जी5 पर रिलीज किया जाएगा. इस डिजिटल फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च किया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं. फिल्म में श्रीसंत निगेटिव किरदार निभा रहे हैं. श्रीसंत के फिल्मी करियर के लिहाज से कैबरे की अहमियत बहुत ज्यादा है. यदि यह फिल्म अच्छा कारोबार करने में सफल होती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज सिनेमाई पर्दें पर भी अपना जलवा बिखेड़ते नजर आएंगे.

बताते चले कि कैबरे का निर्देशन कौस्तव नारायण नियोगी ने किया है. पूजा भट्ट इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में श्रीसंत और ऋचा चड्ढा के साथ गुलशन देवैया भी अहम रोल में है. कैबरे के ट्रेलर को अबतक 1,673,660 लोगों ने देखा है. व्यूजर की यह संख्या फिल्म से जुड़े स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम की उम्मीदों को बढ़ा चुका है. बता दें हाल ही में संपन्न हुए बिग बॉस 12 में फाइनल तक का सफर तय करने वाले श्रीसंत के करोड़ो फैंन है. जो उनकी हर एक्टिवी को चियर कर रहे हैं.

कैबरे के साथ-साथ श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई देंगे. इन दोनों प्रोजेक्ट से श्रीसंत को भी खासी उम्मीदें है. बता दें कि एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत को क्रिकेट करियर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण समय से पहले ही समाप्त हो गया था. आईपीएल में श्रीसंत सहित कई अन्य युवा क्रिकेटरों पर फिक्सिंग का संगीन आरोप लगा था. जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बैन कर दिया है.

Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar Ibrahim: बिग बॉस सीजन 12 की विनर बनीं दीपिका कक्कड़, क्रिकेटर श्रीसंत बने रनरअप 

Dipika Kakar Ibrahim Welcome: बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को पति शोएब इब्राहिम ने बाहों में उठाकर कराया गृह प्रवेश, मिला ऐसा ग्रैंड वेलकम 

Tags

Advertisement