नई दिल्ली : IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड द्वारा फिल्म कश्मीरी फाइल्स पर दिए गए विवादित बयान के बाद ये मुद्दा गरमाया हुआ है. हालांकि उन्होंने फिल्म को लेकर किए गए विवादित बयान के लिए माफ़ी मांग ली है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के बारे में बड़ा दावा किया है. आइए जानते हैं क्या.
नदव ने माफ़ी तो मांगी लेकिन वह अभी भी फिल्म को लेकर अपने विवादित बयान पर कायम हैं. एक समाचार चैनल के साथ की गई हाल ही की बातचीत में उन्होंने बताया- मुझे लगता है कि मैंने वो सब कहा जो मुझे कहना था. मैं भारतीय नहीं हूं और इस बारे में बात करते हुए मुझे असहज महसूस नहीं हुआ. एक निश्चित जगह पर मैंने खुद को एक निश्चित स्थिति में पाया.मैंने वही किया जो मुझे ठीक लगा. ये बयान साफ़ बताता है कि उन्हें अपने विवादित बयान को लेकर कोई पछतावा नहीं है.
उन्होंने इंटरव्यू में बेहिचक सबके सामने अपनी बात रखी.उन्होंने आगे कहा- जब इजरायली एंबेसडर को माफी मांगनी पड़ी तो फिल्ममेकर ने दो टूक जवाब दे दिया. वो किसी की प्रॉपर्टी नहीं हैं नेताओं का कंट्रोवर्सी से फायदा उठाने का एक अलग ही तरीका होता है. मैं इस फैक्ट मानता हूं ये फिल्म शानदार है. लेकिन मेरी जिम्मेदारी थी वो बताना जो मैंने देखा. हालांकि इस इंटरव्यू के दौरान नदव लैपिड ने माफी भी मांगी और कहा- ने कभी कश्मीर और वहां के लोगों पर बात नहीं की. मैंने सिर्फ फिल्म को लेकर कहा था. अगर मेरे बयान की वजह से लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं.
रिलीज़ के कई महीनों बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दुष्प्रचार करने वाली और एक भद्दी फिल्म बताया है. ये मामला अब गरमा गया है और नदव के बयान के चलते अब सिनेमा जगत में उनकी निंदा हो रही है. सिनेमा जगत के साथ ही सियासी जगत में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दरअसल, इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा था कि फिल्म समारोह में कश्मीर फाइल्स दिखाए जाने से वो हैरान हैं.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…