बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने पिछले साल नवंबर में अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग खत्म कर ली थी. अब उन्होंने नई फिल्म की घोषणा कर दी है. इस नई फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर भारत के सबसे मशहूर जासूस की कहानी दिखाई जाएगी. राज कुमार गुप्ता की अगली फिल्म जासूस रविंद्र कौशिक की बायोपिक होगी. रविंद्र कौशिक वो अभिनेता थे जो रॉ एजेंट बन गए थे जिन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता था. राज कुमार गुप्ता ने रविंद्र कौशिक के परिवार से फिल्म बनाने के लिए राईट्स ले लिए हैं.
राज कुमार गुप्ता अभी अपनी आने वाली फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड पर काम कर रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, ये एक भावनात्मक और असाधारण कहानी है. अभी हम इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं. मैं उनके (रविंद्र कौशिक) परिवार का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ में विश्वास दिखाया. अपनी पहली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी राज कुमार असली लोकेशन दिखाना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने जानकारी दी की वो फिल्म की शूटिं राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और ईरान में करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी स्क्रिप्ट में रविंद्र कौशिक का 21 से 49 साल की उम्र तक का सफर दिखाया जाएगा.
रविंद्र कौशिक की बहन शशी वशिष्ठ ने राज कुमार गुप्ता के साथ कहानी पर चर्चा की. उन्होंने बताया 1999 में उनके भाई रविंद्र कौशिक का निधन हुआ. वो देशभक्त थे. उनकी बहन ने कहा, ‘बचपन में वो (रविंद्र कौशिक) देशभक्ति पर नाटक लिखते थे. वो बेहद हैंडसम थे, लोग उन्हें विनोद खन्ना बुलाते थे. उनकी कहानी अलग है. पहले भी कई लोग हमारे पास उनपर फिल्म बनाने के लिए लेकिन ये कभी सही नहीं लगा क्योंकि ये निजी है.’ बता दें कि रविंद्र कौशिक को उनकी बहादुरी और देश के लिए योगदान के लिए ब्लैक टाइगर उपनाम दिया गया था.
Alia Bhatt Birthday Plan: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट का है बर्थडे का खास प्लान
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…