Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Spy Ravinder Kaushik Movie: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के बाद मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक पर फिल्म बना रहे राज कुमार गुप्ता

Spy Ravinder Kaushik Movie: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के बाद मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक पर फिल्म बना रहे राज कुमार गुप्ता

Spy Ravinder Kaushik Film: फिल्म निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने भारत के सबसे मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक पर फिल्म बनाने का फैसला किया है. उन्होंने फिल्म नो वन किल्ड जेसिका और रेड जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है. हाल ही में उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग खत्म की है.

Advertisement
Spy Ravinder Kaushik Film
  • March 14, 2019 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने पिछले साल नवंबर में अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग खत्म कर ली थी. अब उन्होंने नई फिल्म की घोषणा कर दी है. इस नई फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर भारत के सबसे मशहूर जासूस की कहानी दिखाई जाएगी. राज कुमार गुप्ता की अगली फिल्म जासूस रविंद्र कौशिक की बायोपिक होगी. रविंद्र कौशिक वो अभिनेता थे जो रॉ एजेंट बन गए थे जिन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता था. राज कुमार गुप्ता ने रविंद्र कौशिक के परिवार से फिल्म बनाने के लिए राईट्स ले लिए हैं.

राज कुमार गुप्ता अभी अपनी आने वाली फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड पर काम कर रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, ये एक भावनात्मक और असाधारण कहानी है. अभी हम इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं. मैं उनके (रविंद्र कौशिक) परिवार का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ में विश्वास दिखाया. अपनी पहली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी राज कुमार असली लोकेशन दिखाना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने जानकारी दी की वो फिल्म की शूटिं राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और ईरान में करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी स्क्रिप्ट में रविंद्र कौशिक का 21 से 49 साल की उम्र तक का सफर दिखाया जाएगा.

रविंद्र कौशिक की बहन शशी वशिष्ठ ने राज कुमार गुप्ता के साथ कहानी पर चर्चा की. उन्होंने बताया 1999 में उनके भाई रविंद्र कौशिक का निधन हुआ. वो देशभक्त थे. उनकी बहन ने कहा, ‘बचपन में वो (रविंद्र कौशिक) देशभक्ति पर नाटक लिखते थे. वो बेहद हैंडसम थे, लोग उन्हें विनोद खन्ना बुलाते थे. उनकी कहानी अलग है. पहले भी कई लोग हमारे पास उनपर फिल्म बनाने के लिए लेकिन ये कभी सही नहीं लगा क्योंकि ये निजी है.’ बता दें कि रविंद्र कौशिक को उनकी बहादुरी और देश के लिए योगदान के लिए ब्लैक टाइगर उपनाम दिया गया था.

Arbaaz Khan Trolled: मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद ट्रोलर्स के खुला सांड कहने पर अरबाज खान ने दिया कुछ ऐसा जवाब

Alia Bhatt Birthday Plan: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट का है बर्थडे का खास प्लान

Tags

Advertisement