Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो क्या अरबाज खान की सट्टेबाजी की लत से परेशान होकर मलाइका अरोड़ा ने दिया था तलाक !

…तो क्या अरबाज खान की सट्टेबाजी की लत से परेशान होकर मलाइका अरोड़ा ने दिया था तलाक !

आईपीएल सट्टेबाजी की खबर के बीच अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा को लेकर हैरान कर देने वाली खबर आई है. खबर के अनुसार मलाइका और अरबाज के बीच तलाक का कारण सट्टेबाजी की लत को ही बताया जा रहा है. बता दें सोनू की गिरफ्तारी के बाद अरबाज का नाम सामने आया था जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया और आज यानी की शनिवार को मामले में उनसे पूछताछ की गई.

Advertisement
spot fixing was the reason that Malaika Arora divorce to Arbaaz Khan?
  • June 2, 2018 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच खबर यह भी सामने आई है कि अरबाज खाम ने लिस के सामने कबूल कर लिया है कि उनके संबंध कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान से हैं और पिछले 5 सालों से वो उनके टच में भी हैं. अरबाज खान की निजी लाइफ को लेकर अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. खबर आ रही है कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच तलाक का कारण भी सट्टेबाजी ही रहा है.

दरअसल, अरबाज खान का नाम सट्टेबाजी से जुड़ने के बाद से मीडिया में यह खबर भी आग की तरह फैल गई है मलाइका अरोड़ा अपने पति अरबाज खान की सट्टेबाजी की लत से परेशान काफी परेशान थीं और उन्होंने रबाज खान का साथ भी इसीलिए छोड़ा छोड़ा था. वहीं दूसरी ओर अरबाज खान ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया है कि उनके संबंध कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान से हैं और पिछले 5 सालों से वो उनके टच में भी हैं. इतना ही नहीं अरबाज ने यह भी माना है कि आईपीएल के दौरान उन्होंने 2.8 करोड़ का सट्टा लगाया था जिसे वो हार गए.

बता दें कि ठाणे क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को अरबाज खान को समन जारी किया था जिसके बाद शनिवार उनकी पेशी हुई. इससे पहले पुलिस ने 29 मई को मुंबई के नामचीन सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ करने पर अरबाज खान का नाम सामने आया है. वहीं अरबाज खान पूछताछ के लिए भाई सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ करीब 11 बजे पहुंचे थे. पेशी में पहुंचने से पहले अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान से मुलाकात की, माना जा रहा है कि सलमान खान की लीगल टीम इस मामले में अरबाज की मदद करेगी.

सलमान खान के भाई अरबाज खान ने माना- खेला था आईपीएल में सट्टा, हारा 2.80 करोड़ रुपये

इन 5 सवालों ने अरबाज खान से उगलवाया IPL सट्टेबाजी का सच

Tags

Advertisement