Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mandira Bedi On Cricketers : स्पोर्ट्स एंकर मंदिरा बेदी ने लगाए क्रिकेट खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप, प्रश्नों में घिरा क्रिकेट जगत

Mandira Bedi On Cricketers : स्पोर्ट्स एंकर मंदिरा बेदी ने लगाए क्रिकेट खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप, प्रश्नों में घिरा क्रिकेट जगत

Mandira Bedi On Cricketers नई दिल्ली, Mandira Bedi On Cricketers मशहूर स्पोर्ट एंकर मंदिरा बेदी ने अब क्रिकेटर्स पर उनके साथ खराब बर्ताव करने के काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. बॉलीवुड में भी काम करने वाली मंदिरा कई बड़े टूर्नामेंट होस्ट कर चुकी हैं. क्रिकेटर्स के बर्ताव से थी परेशान मशहूर एंकर मंदिरा बेदी के […]

Advertisement
Mandira Bedi On Cricketers
  • March 7, 2022 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mandira Bedi On Cricketers

नई दिल्ली, Mandira Bedi On Cricketers मशहूर स्पोर्ट एंकर मंदिरा बेदी ने अब क्रिकेटर्स पर उनके साथ खराब बर्ताव करने के काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. बॉलीवुड में भी काम करने वाली मंदिरा कई बड़े टूर्नामेंट होस्ट कर चुकी हैं.

क्रिकेटर्स के बर्ताव से थी परेशान

मशहूर एंकर मंदिरा बेदी के आरोपों ने अब पूरे क्रिकेट जगत को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. अपने करियर के लगभग 19 साल बाद अब उन्होंने जो खुलासा किया है उससे चमक धमक वाली दुनिया पर सभी की संदिग्ध निगाहें हैं. एंकर ने बताया है कि क्रिकेटर्स हमेशा उन्हीं नीचे दिखते थे. उनके सवाल करने पर सभी उन्हें घूर कर देखते थे. उनकी आँखों में एक प्रश्न होता था की मंदिरा उनसे सवाल कैसे कर सकती हैं. उन्होंने बताया की वह कई बार क्रिकेटर्स के बर्ताव से डरा हुआ महसूस करती थी. इस दौरान उनके चैनल ने उन्हें काफी सपोर्ट किया.

खो चुकी थी आत्मविश्वास

2003 और 2007 में ICC क्रिकेट विश्व कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 2 के लिए एंकरिंग कर चुकी मंदिरा ने क्रिकेट की दुनिया में एंकरिंग को लेकर काफी नाम कमाया था. उन्होंने अपने एक हाल ही के इंटरव्यू में अपने इस करियर के बारे में खुलकर बात की. जहां उन्होंने ये भी बताया की उस समय शायद सभी साथी या पैनलिस्ट उनका महिला रहते हुए खेल की फील्ड में होना बर्दाश्त नहीं कर पर रहे थे. उन्हें इसे देखते हुए अपना आत्मविश्वास कई बार खोना पड़ा था.

कर चुकी हैं ग्लैमरस परदे पर भी काम

मंदिर ने अपना करियर बतौर अभिनेत्री भी बनाया है. उन्होंने छोटे परदे पर कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्हें छोटे परदे पर औरत, हैलो फ्रेंड्स, दुश्मन, जस्सी जैसी कोई नहीं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी और महाभारत में देखा जा चुका है. इसके अलावा भी वह गुरुकुल, डील या नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, जो जीता वही सुपर स्टार, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और आई कैन डू दैट में नज़र आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement