बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. MTV स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड़ 6 की पहली जोड़ी का ऐलान हो चुका है. वहीं सीजन 11 को अपना दूसरा मैच भी मिल चुका है, वो दूसरा मैच शगुन और आरुषि हांडा की जोड़ी बन गई हैं, इसके बाद अब खेल में ज्यादा मजा आएगा. सीजन 11 की पहली जोड़ी फवाद और आरुषि की बनी है. विला में सबको लग रहा था कि आरुषि की जोड़ी कबीर के साथ बनेगी लेकिन आरुषि की जोड़ी फवाद के साथ बनी, जिसके चलते आरुषि को एक कंटेस्टेंट्स घर का रास्ता दिखा सकती है, जिसके बाद विला से पुनीत को बाहर जाना होगा.
वहीं MTV स्पिलट्सविला सीजन 11 में सबसे दिलचस्प बात यह है कि शो पहले कपल यानी सिंबा और मोनल के बीच हुई है. दरअसल मोनल ने सबके सामने सिंबा के लिए अपनी फिलिंग शेयर की है, मोनल सिंबा को लाइक करती है, वहीं सिंबा ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि वह मोनल को लाइक नहीं करते है वह अपना आइडल मैच ढुढ़ रहे हैं, वह स्पिलट्सविला जीतने के लिए आएं है, ना कि किसी के साथ कनेक्शन बनाने के लिए. इसके बाद मोनल काफी रोई मोनल इस बात से काफी हर्ट हुई है.
MTV स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 6 काफी शानदार रहा है. स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 6 में लड़को ने अपनी ताकत भी दिखाई है. इस शो से पता चला है कि शगुन इस गेम एकदम डट्री गेम खेलने के लिए आएं हैं, उनके और फवाद के बीच के गेम को सनी लियोनी ने भी शगुन के गेम को गंदा गेम बोल दिया सनी लियोनी को भी शगुन का गेम पंसद नहीं आया है. लेकिन खास बात यह है शगुन को उनका परफेक्ट मैच मिल गया है. लेकिन इस में शगुन को इस बात पता नहीं है उनका परफेक्ट मैच मिल गया आने वाले एपिसोड़ में शगुन काफी धमाल मचाते नजर आएंगे. स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 6 का पूरा शो आप वूट ऐप पर देख सकते हैं.
श्रुति हासन ने शेयर की गंभीर लुक वाली फोटो, बोलीं- मुझे सोचना पसंद है
सनी लियोनी की सेल्फी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, काले चश्मे में ढा रही कहर
धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला का सनी लियोनी ने कुछ इस अंदाज में किया स्वागत
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…