Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Splitsvilla 11 Episode 4 Highlights: रब ने नहीं सनी लियोनी ने बनाई जोड़ी, रोहन और श्रुति आए रिलेशन में

Splitsvilla 11 Episode 4 Highlights: रब ने नहीं सनी लियोनी ने बनाई जोड़ी, रोहन और श्रुति आए रिलेशन में

स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 4: सनी लियोनी और रणविजय सिंह का शो स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 4 काफी शानदार और मजेदार रहा है. रोहन श्रुति की केमिस्ट्री काफी पॉपुलर रही है. सनी लियोनी के कहने पर एक पेपर पर रोहन ने अपनी दिल की बात श्रुति से की है. सनी लियोनी की वजह से श्रुति और रोहन ने अपने दिल की बात एक दूसरे से ही

Advertisement
Sunny Leone makes Rohan Shruti a in relation
  • August 27, 2018 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्पिलट्सविला सीजन 11 को काफी पसंद किया जा रहा है. शो के पिछले तीनो एपिसोड़ सुपरहिट साबित हुए हैं, स्पिलट्सविला के चौथे एपिसोड में रोहन श्रुति की केमिस्ट्री काफी पॉपुलर रही है. श्रुति और रोहन की क्यूट सी लवस्टोरी को काफी पसंद किया जा रहा था. वहीं शो का सबसे क्यूट लड़का अंशमन ने रोशनी के साथ अपनी जोड़ी बना ली हैं.

स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 4 में रोहन और श्रुति के बीच काफी प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिली है. वहीं स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 4 में श्रुति ने रोहन के लिए अपनी दिल की बात कही श्रुति ने कहा कि वह 200 टाइम रोहन को लाइक करती हैं. इस बात पर रोहन ने कहा थैक्यू जो काफी हंसाने वाला था. जिसके सनी ने रोहन से अपने दिल की बात कहने को कहा. एक पेपर पर रोहन ने अपनी दिल की बात श्रुति से की, उसके बाद सो आइटल मैच के लिए गए है लेकिन दोनों आइटल मैच साबित नहीं हो पाए.

खैर दोनों ने फैसला किया है कि इस पूरे सीजन दोनो साथ में खेलेंगे और अपना मैच बनाकर दिखाए. इसके बाद शो में बहुत ही फन्नी टास्क हुआ था. इस टास्क में सभी 19 कंटेस्टेंट्स ने काफी मजे लिए है. स्पिलट्सविला सीजन 11 एपिसोड 4 का पूरा शो आप वूट ऐप पर देख सकते हैं.

हॉट और सेक्सी दिशा पटानी ने ब्लैक गाउन में अपनी मदमस्त अदाओं से किया फैंस को बनाया दीवाना

मेड इन इंडिया सिंगर गुरु रंधावा ने मनाली की खूबसूरत वादियों से शेयर की फोटो, फैन्स बोले गजब स्टाइल

कॉफी मग पकड़े तख्त एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने शेयर की हॉट फोटो

Tags

Advertisement