Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Spider Man Leaving The Marvel Cinematic Universe: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को अलविदा कह सकता है स्पाइडर मैन!

Spider Man Leaving The Marvel Cinematic Universe: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को अलविदा कह सकता है स्पाइडर मैन!

Spider Man Leaving The Marvel Cinematic Universe: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने आज तक मार्वल्स के फैंस को कई सुपर-हीरो दिए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा स्पाइडर मैन का पसंद करते हैं. अब अगर हम आपको ये कहें कि स्पाइडर मैन जल्द ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को छोड़ सकते हैं, तो क्या आप विश्वास करेंग. जी हां, ये सच है सामने आ रही खबरों की मानें तो आपका चहेता स्पाइडर मैन मार्वल सीरीज की फिल्मों को अलविदा कह सकता है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #SaveSpiderMan ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
Spider Man Leaving The Marvel Cinematic Universe
  • August 21, 2019 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मार्वल सीरीज का हर कोई फैन है. मार्वल सीरीज की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है फैंस अपने सभी काम छोड़ कर पहले उस फिल्म को देखने जाते हैं. फिल्म की टिकट के लिए पहले से ही ऑनवाइन बुकिंग और लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहने में किसी को कोई परेशानी नहीं होती. वैसे ये बात भी सच है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने मार्वल्स के फैंस को कई सुपर-हीरो दिए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा पसंदीदा स्पाइडर मैन है. वहीं अगर हम आपको ये कहें कि मार्वल की आने वाली सीरीज में अब आपको स्पाइडर मैन दिखाई नहीं देगा, तो ये स्पाइडर मैन के फैंस के लिए काफी निराशाजनक बात होगी, लेकिन ये सच है. 

दरअसल, सामने आ रही खबरों की मानें तो स्पाइडर मैन मार्वल सीरीज की फिल्मों को अलविदा कह सकता है. इस खबर से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रॉफिट शेयरिंग के विवाद के चलते स्पाइडर मैन मार्वल स्टूडियोज की मूवीज को अलविदा कह सकता है. इस बात पर अभी कोई ज्यादा जानकारी तो नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अब मार्वल स्टूडियोज के प्रेजिडेंट केविन फीज अब स्पाइडर मैन की मूवीज प्रड्यूस नहीं करेंगे और शायद अब फैंस को स्पाइडर मैन मार्वल्स की किसी भी सीरीज में दिखाएं नहीं देंगे.

https://www.instagram.com/p/B1apbsfHcyO/

https://www.instagram.com/p/B1apaV_nQC8/

वहीं इस खबर के सामने आने बाद से ही मार्वल्स और स्पाइडर मैन के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी दिखा रहे है. सोशल मीडिया पर #SaveSpiderMan काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. हर कोई  स्पाइडर मैन को बचाने की कोशिशों में लगा है. स्पाइडर मैन की कई सीरीज आ चुकी हैं. स्पाइडर मैन मार्वल्स की हर सीरीज में अहन भूमिका में नजर आ चुके हैं. साल 2015 में सोनी ने स्पाइडर मैन के किरदार को शेयर करने के लिए डिज्नी और मार्वल स्टूडियो के साथ एक समझौता किया था, जिसके बाद स्पाइडर मैन डिज्नी की हर मार्वल सीरीज में दिखाया गया. साल 2016 में आई फिल्म कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर में भी स्पाइडर मैन नजर आ चुका है. 

https://www.instagram.com/p/B1amHRSgxXE/

उसके बाद साल 2018 में रिलीज हुई एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर में भी स्पाइडर मैन ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद स्पाइडर मैन को इसी साल रिलीज हुई एवेंजर्स: एंडगेम्स में भी देखा गया था, जिसके बाद स्पाइडर मैन को आखिरी बार स्पाइडर मैन: फार फॉम होम में देखा गया था. इससे पहले इसका पहला पार्ट साल 2017 में आई थी स्पाइडर मैन: होमकमिंग. स्पाइडर मैन को दर्शकों से काफी प्यार मिला है अब बीना स्पाइडर मैन के मार्वल्स की किसी भी सीरीज के बारे में सोच पाना भी काफी मुश्किल सा लगता है, लेकिन अब देखान यह है कि अगर ऐसा होता है तो क्या मार्वल की सीरीज में बीना स्पाइडर मैन के मजा आएगा या नहीं.

https://twitter.com/Teresa88892655/status/1164039925655695360

https://twitter.com/kashknewbetter/status/1164035536924942336

https://www.instagram.com/p/B1ao1PCAmEE/

https://www.instagram.com/p/B1aoe7di_Xu/

Akshay Kumar Housefull 4: हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती के बीच कव्वाली गाने का होगा मुकाबला

Salman Khan Dabangg 3 Release Date: सलमान खान- सोनाक्षी सिन्हा की दबंग 3 क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में होगी रिलीज

Tags

Advertisement