Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tabbu की जासूसी किया करते थे Ajay Degan! डरकर Nagarjuna भी छटक देते थे हाथ

Tabbu की जासूसी किया करते थे Ajay Degan! डरकर Nagarjuna भी छटक देते थे हाथ

नई दिल्ली : आज बॉलीवुड ब्यूटी तब्बू पूरे 52 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड से लेकर दर्शकों तक तब्बू के कई दीवाने हैं लेकिन आज तक उन्होंने किसी को अपना जीवन साथी नहीं चुना. बात चाहें अपने प्रोफेशन की हो या फिर निजी जीवन की तब्बू एक खुली किताब हैं. लेकिन आज तक कुंवारी […]

Advertisement
  • November 4, 2022 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज बॉलीवुड ब्यूटी तब्बू पूरे 52 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड से लेकर दर्शकों तक तब्बू के कई दीवाने हैं लेकिन आज तक उन्होंने किसी को अपना जीवन साथी नहीं चुना. बात चाहें अपने प्रोफेशन की हो या फिर निजी जीवन की तब्बू एक खुली किताब हैं. लेकिन आज तक कुंवारी तब्बू की लाइफ और शादी को लेकर उनके फैंस के मन में सवाल रहते हैं. हालांकि कई बार तब्बू से इस बारे में सवाल भी किए गए कि आखिर क्यों उन्होंने कभी शादी नहीं की. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे अजय देवगन को बताया है.

बचपन से हैं दोस्त

दरअसल तब्बू एक फ़िल्मी बैकग्राउंड से आती हैं और बतौर चाइल्ड एक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. अजय और तब्बू एक साथ ही बड़े भी हुए हैं. दोनों ने बतौर मेन लीड कई फिल्मों में काम भी किया जहां दोनों को एक दूसरे के ऑपोज़िट कास्ट किया गया. लेकिन असल जीवन में दोनों की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे ख़ास दोस्तियों में एक रही. एक बार तब्बू ने बताया था कि अजय की ही वजह से वह कभी दुल्हन नहीं बन पाईं.

अजय ने दी धमकी

तब्बू ने शादी क्यों नहीं की अब इस बात का जवाब तो वह खुद ही दे सकती हैं. एक बार जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होने काफी मजाकिया अंदाज़ में इस बात जिम्मेदार अजय देवगन को ठहराया था. दरअसल एक समय था जब अजय तब्बू की जासूसी करते थे और उन लड़कों को धमकी देते थे जो उनका पीछा करता था या फिर जो उन्हें देखता था. साल 2017 के एक इंटरव्यू में उन्होने ये बात कही थी.

कर देते ते पिटाई

बता दें, दोनों की 26 साल पुरानी दोस्ती में ऐसे कई पड़ाव आए थे जिसने इस दोस्ती को काफी मजबूत कर दिया था और अजय को तब्बू की जासूसी करने के लिए मजबूर कर दिया था. एक समय था जब तब्बू के कजिन समीर आर्या और अजय को हमेशा ये डर रहता था कि तब्बू को कोई परेशान ना करता हो. अगर कोई लड़का उनके पास भी आता था तो दोनों मिलकर उसे पीट दिया करते थे. इसीलिए उन्होंने अपनी शादी ना होने की वजह अजय को बताया था. कहा तो ये जाता है कि जब तब्बू और नागार्जुन के प्यार के चर्चे थे तब साउथ सुपर स्टार भी अजय से डरा करते थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement