नई दिल्ली : साउथ एक्टर चियान विक्रम हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. उनके मैनेजर ने ट्वीट कर हेल्थ अपडेट दिया। मैनेजर ने लिखा-“विक्रम स्टेबल स्थिति में हैं.” इसके बाद फैंस और यूजर्स से रिक्वेस्ट किया और कहे- अफवाहें न फैलाएं।
साउथ सिनेमा से एक बहुत शॉकिंग खबर सामने आ रही है. चियान विक्रम, चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्होंने दिल में दिक्कत होने की शिकायत बतायी थी, जिसके बाद हॉस्पिटल में एक्टर को भर्ती कराया गया. एक्टर की एंजियोग्राफी हुई है.
वह एक दिन में ही डिस्चार्ज हो जाएंगे. एक्टर की उम्र 56 साल हैं. एक्टर के मैनेजर ने ट्विटर पर विक्रम का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, “विक्रम स्टेबल स्थिति में हैं.”
एक्टर के मैनेजर सूर्यानारायणनन ने ट्वीट में लिखा, “डियर फैन्स और वेलविशर्स, चियान विक्रम को दिल में परेशानी की शिकायत हुई थी. अभी उनका इलाज चल रहा है. उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है. जितनी भी खबरें बताई जा रही हैं, वह सब गलत हैं.
रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी उनके परिवार और उन्हें थोड़ी सी प्राइवेसी दें. हमारे विक्रम हीरो ठीक हैं. वे एक दिन में ही अस्पताल से भी डिस्चार्ज हो जाएंगे. उम्मीद करते हैं कि इस स्टेटमेंट से बातें क्लियर हुई. किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.
एक्टर विक्रम को 8 जुलाई को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’ के टीजर लॉन्च में शामिल होना था, यह इवेंट चेन्नई में हो रहा है. हालांकि, इवेंट के समय में अभी तक कोई फेरबदल नहीं किया है. इस फिल्म में विक्रम मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं.
इस एपिक ड्रामा फिल्म के दो पार्ट होने वाले हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन भी इसी फिल्म से बड़े पर्दे पर चार साल के बाद वापसी कर रही हैं. इस फिल्म की कहानी को मणिरत्नम ने लिखा है. इसका निर्देशन भी उन्होंने ही संभाला हुआ है.
विक्रम के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘महान’ में देखा गया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसी साल रिलीज हुई थी. एक्टर ने अपने बेटे ध्रुव संग स्क्रीन शेयर की थी. उस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुबाराज ने संभाला हुआ था.
फैन्स को विक्रम की यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई थी. सोशल मीडिया पर इनकी एक्टिंग की चारों तरफ तारीफ़ हो रही थी।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…