मुंबई : साउथ सुपरस्टार यश ने अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान साउथ सुपरस्टार ने फैंस को खास सरप्राइज दिया. उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज हो गया है. इस पर फैंस खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. 1 मिनट के टीजर में फिल्म की कहानी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है. लेकिन इस टीजर में कुछ ऐसे सीन जरूर दिखाए गए हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग बस यही पूछ रहे हैं कि इस फिल्म का डायरेक्टर कौन है ?
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ चुका है जिसे फैंस के मिले-जुले व्यूज मिल रहे हैं। फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस इसकी कहानी का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं लेकिन फिल्म पर चर्चा जरूर शुरू हो गई है। एक सवाल जो सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है वो ये कि फिल्म टॉक्सिक का डायरेक्टर कौन है? इसका जवाब है गीतू मोहनदास। अब सवाल ये है कि ये गीतू मोहनदास कौन हैं जिन्होंने केजीएफ सीरीज की सफलता के बाद यश की अगली फिल्म का डायरेक्शन किया है।
गीतू मोहनदास की बात करें तो एक्ट्रेस का जन्म केरल के कोच्चि में हुआ था। उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन पिछले एक दशक से वो निर्देशन के क्षेत्र में उतरीं और कुछ फिल्मों का निर्देशन किया। करीब 10 साल पहले उनकी फिल्म लायर्स डाइस सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनियाभर में तारीफें बटोरी थीं। फिल्म ने 2 नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे। इसके बाद गीतू ने फिल्म मुथुन बनाई। इस फिल्म की भी हर जगह तारीफ हुई थी।
अब वो फिल्म सीरीज केजीएफ के लीड एक्टर के साथ फिल्म बनाने जा रही हैं। केजीएफ की बात करें तो इस फिल्म के पहले पार्ट को भी काफी पसंद किया गया था। इसने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म के दूसरे पार्ट की बात करें तो केजीएफ चैप्टर 2 ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में खूब कमाई की थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ से ज्यादा रहा था। अब गीतू उसी साउथ सुपरस्टार के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रही हैं। फिल्म का शुरुआती बजट करीब 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि गीतू और यश की ये जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।
यह भी पढ़ें :-
धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….
तारक-मेहता में सोनू की किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी करतूते आई सामने, मोदी ने तोड़ी चुप्पी
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…