Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salaar: मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा- ‘कमबैक ऐसा करो की दर्शक देखते रह जाए’

Salaar: मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा- ‘कमबैक ऐसा करो की दर्शक देखते रह जाए’

मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर ‘सलार’ से हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 95 मिलियन रुपये का कलेक्शन किया है. दरअसल सालार और शाहरुख खान की डिंकी के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई, और दर्शकों […]

Advertisement
Salaar: मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा- ‘कमबैक ऐसा करो की दर्शक देखते रह जाए’
  • December 23, 2023 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर ‘सलार’ से हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 95 मिलियन रुपये का कलेक्शन किया है. दरअसल सालार और शाहरुख खान की डिंकी के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई, और दर्शकों से लेकर फिल्म स्टार्स तक प्रभास की लीड परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, और मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रभास और ‘सलार’ की टीम को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. चिरंजीवी ने एच के बारे में नोट लिखते हुए सालार के एक्टर्स और डायरेक्टर की काफी तारीफे की है.

चिरंजीवी ने प्रभास की तारीफ की

साउथ अभिनेता चिरंजीवी ने की प्रभास की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘हार्दिक बधाई मेरे प्रिय ‘देवा’ स्टार प्रभास’ और ‘सलार: पार्ट वन- सीजफायर’ ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है, साथ ही मेगास्टार ने ‘सलार’ के निर्देशक प्रशांत नील को बधाई देते हुए कहते है आप फिल्म निर्माण में महान हैं, और चिरंजीवी ने वरदराजा मन्नार, श्रुति हासन और कार्था के कलाकारी की भी तारीफ की और ‘सलार’ की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है’.

Prabhas Superb Words About Chiranjeevi | Prabhas Speech After Meeting With  YS Jagan | Manastars - YouTube
बता दें कि फिल्म ‘सलार’ की सफलता के बाद निर्माताओं ने इसके दूसरे पार्ट की भी एलान कर दी गई है. दरअसल फिल्म के दूसरे भाग का एक पोस्ट-क्रेडिट सीन वायरल हो रहा है. साथ ही वायरल वीडियो के आखिर में स्क्रीन पर ‘सलार: पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम’ में भी लिखा आता है.

Elvish Yadav: पत्रकारों और एल्विश की टीम के बीच जम्मू-कश्मीर के कटरा में झड़प, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement