Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ की ये फिल्में सच्ची कहानी पर हैं बेस्ड, जानें इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल

साउथ की ये फिल्में सच्ची कहानी पर हैं बेस्ड, जानें इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल

मुंबई: फिल्मों के माध्यम से लोगों को कहानी बताने का ये एक बहुत अच्छा तरीका माना जाता है. बता दें कि भारतीय सिनेमा ने सच्ची घटनाओं पर आधारित कई ऐसी फिल्में बनाई हैं. बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री भी ऐसी बेहतरीन फिल्में बनाती है. आज मैं कुछ ऐसी ही दक्षिणी फिल्मों के बारे […]

Advertisement
South Movies
  • May 11, 2024 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: फिल्मों के माध्यम से लोगों को कहानी बताने का ये एक बहुत अच्छा तरीका माना जाता है. बता दें कि भारतीय सिनेमा ने सच्ची घटनाओं पर आधारित कई ऐसी फिल्में बनाई हैं. बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री भी ऐसी बेहतरीन फिल्में बनाती है. आज मैं कुछ ऐसी ही दक्षिणी फिल्मों के बारे में बताने वाला है.

also read

Adah Sharma: अभिनेत्री अदा शर्मा हैं करोड़ों की मालकिन, ‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों से मिला फेम

टेक ऑफ

Take Off

Take Off

महेश नारायण के निर्देशन में साल 2017 में आई मलयालम ड्रामा ‘टेक ऑफ’ में पार्वती थिरुवोथु, कुंचाको बोबन, फहद फासिल और दिव्य प्रभा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. ये फिल्म मलयाली नर्सों के एक समूह के बारे में है, जिनका इराकी शहर तिकरित पर आतंकवादी हमले के दौरान अपहरण कर लिया गया था, और रोमांच से भरपूर ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

मंजुम्मेल बॉयज

Survival thriller Manjummel Boys created history at the box office

Manjummel Boys

निर्देशन चिदंबरम एस. पोडुवल में बनी ‘मंजुम्मेल बॉयज’ हाल ही में रिलीज हुई थी,और इस मलयालम सर्वाइवल थ्रिलर को लोगों ने खूब पसंद किया है. बता दें कि ये तमिलनाडु के कोडाइकनाल की गुना गुफा में घटी सच्ची कहानी पर आधारित है.

जॉर्ज रेड्डी

George Reddy Movie Posters

George Reddy

2019 की तेलुगु बायोपिक फिल्म ‘जॉर्ज रेड्डी’ है. दरअसल इसका निर्देशन बी. जीवन रेड्डी ने किया है. इसमें संदीप माधव, नवोदित मुस्कान खुबचंदानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये एक छात्र नेता, मुक्केबाज और स्वर्ण पदक विजेता के जीवन पर बेस्ड है.

अवल

Aval movie review: This Siddharth-starrer is the horror film

horror film

अवल एक वास्तविक कहानी पर बेस्ड फिल्म है, ये डरावनी फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज की गई थी. साथ ही तमिल में ‘अवल’ और हिंदी में ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’के नाम से जाना जाता है. इसका निर्देशन मिलिंद राऊ ने किया है. इसमें सिद्धार्थ और एंड्रिया जेरेमिया अहम भूमिका में हैं. इसे तेलुगु में ‘ग्रुहम’ नाम से डब किया गया था.

also read

Watch: सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुसा धोनी का फैन, फिर माही ने भी दिखाया अपना मजाकिया अंदाज

Advertisement