Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • South Stars: अपने सादगी भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं ये साउथ के मशहूर सितारे

South Stars: अपने सादगी भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं ये साउथ के मशहूर सितारे

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री ऐसे सितारों से भरी पड़ी है जिन्होंने फिल्मों के जरिए खूब दौलत और शोहरत हासिल की लेकिन अपनी सादगी को कभी नहीं भूले है. चाहे कोई अवॉर्ड शो हो या कोई अन्य इवेंट, ये सितारे हमेशा कैजुअल रहना पसंद करते हैं. वहीं इस कार्यक्रम में कई ऐसे सितारे है जो चप्पल पहनकर […]

Advertisement
South Stars
  • January 11, 2024 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री ऐसे सितारों से भरी पड़ी है जिन्होंने फिल्मों के जरिए खूब दौलत और शोहरत हासिल की लेकिन अपनी सादगी को कभी नहीं भूले है. चाहे कोई अवॉर्ड शो हो या कोई अन्य इवेंट, ये सितारे हमेशा कैजुअल रहना पसंद करते हैं. वहीं इस कार्यक्रम में कई ऐसे सितारे है जो चप्पल पहनकर भी गए है. तो इन सितारों के बारें में बता दें कि इनके पास किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी ये सादा जीवन पसंद करते हैं.

रजनीकांतरजनीकांत को साउथ के लोग भगवान् क्यों मानते हैं? - Quora

सुपरस्टार रजनीकांत भी इन्हीं सितारों में से एक हैं. एक्टिंग शुरू करने से पहले एक्टर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज उनका नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शामिल है. इतने अमीर होने के बाद भी उन्हें बिल्कुल भी घमंड नहीं है और वो आज भी सामान्य जिंदगी जीना पसंद करते हैं.

सूर्याSouth Indian Actors Who Flopped In Bollywood Check Here Full List -  Entertainment News: Amar Ujala - South Actors Bollywood Debut:बॉलीवुड में  सफल नहीं रहे साउथ के ये सितारे, बुरी तरह फ्लॉप

सूर्या साउथ इंडस्ट्री का काफी बड़ा नाम हैं. बता दें कि अभिनेता के अभिनय का हर कोई दीवाना है, और इतनी दौलत शोहरत होने के बाद भी सूर्या जमीन से जुड़े इंसान हैं. अभिनेता भी अपने साधारण जीवन जीने में विश्वास रखते हैं. सूर्या को हमेशा इवेंट और अवॉर्ड समारोह में साधारण कपड़ों में ही देखा जाता है.

थलपति विजयVijay Sethupathi, South Indian Actor HD phone wallpaper | Pxfuel

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय का नाम भी इस सूचि में शामिल है. अभिनेता फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, और वहीं, विजय अपनी सादगी भरी जिंदगी जीने के लिए काफी मशहूर है. बता दें कि विजय करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी अपनी सादगी नहीं भूले, और तभी तो उनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग है.

धनुष

अभिनेता धनुष ने साउथ फिल्मों में जितनी शोहरत कमाई है, उतना ही इनका नाम बॉलीवुड में फेमस है. सिर्फ कुछ हिंदी फिल्मों और लगातार सुपरहिट्स देने की वजह से आज वो पैन इंडिया स्टार हो गए हैं, और फिल्मों के अलावा धनुष अपनी सादगी भरे अंदाज से चाहनेवालों का दिल जीतते हैं. बता दें कि अभिनेता के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी वो साधारण जीवन जीते हैं.

मुसीबत: ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे WhatsApp अकाउंट, बचने के लिए ऑन करें ये फीचर

Advertisement