Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सूर्या की इन फिल्मों के रीमेक से चमका था बॉलीवुड, एक्टर्स ने कमाया था खूब नाम

सूर्या की इन फिल्मों के रीमेक से चमका था बॉलीवुड, एक्टर्स ने कमाया था खूब नाम

मुंबई: तमिल स्टार सूर्या का नाम इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार है। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं वो हिट बॉलीवुड फिल्में जो असल में सूर्या की फिल्मों के हिंदी रीमेक हैं। कमल हासन की ‘विक्रम’ इन दिनों कई वजहों से सुर्ख़ियों में हैं। जिसमें ‘इंडियन’ एक्टर की दमदार वापसी […]

Advertisement
suriya
  • July 22, 2022 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तमिल स्टार सूर्या का नाम इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार है। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं वो हिट बॉलीवुड फिल्में जो असल में सूर्या की फिल्मों के हिंदी रीमेक हैं। कमल हासन की ‘विक्रम’ इन दिनों कई वजहों से सुर्ख़ियों में हैं। जिसमें ‘इंडियन’ एक्टर की दमदार वापसी से लेकर फिल्म का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो है ही, मगर फिल्म देखने वाले जिस एक चीज पर सीटियां नहीं मारते थें, वो है सूर्या (Suriya) का कैमियो.

सिंघम

सूर्या और अजय देवगन

अजय देवगन को हिंदी फिल्मों के सबसे दमदार पुलिसवालों में से एक बना देने वाली फिल्म सिंघम, सूर्या की इसी टाइटल से बनी तमिल फिल्म का रीमेक है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

गजनी

आमिर खान ‘गजनी’ में खूंखार अवतार में नजर आए थे, डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने आमिर को लेकर अपनी ही तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया था। जिसके ओरिजिनल हीरो सूर्या थे। सूर्या की फिल्म भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी और आमिर की इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर जमकर रिकॉर्ड तोड़े हैं।

फोर्स

जॉन अब्राहम की स्क्रीनतोड़ एक्शन अवतार वाली फिल्म ‘फोर्स’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ये सूर्या की ओरिजिनल ‘काका काका’ की हिंदी रीमेक फिल्म थी जो 2003 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म सूर्या की बड़ी हिट लिस्ट में शामिल है।

सोरारई पोटरु

2020 में आई ‘सोरारई पोटरु’ ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और सूर्या की सबसे बड़ी हिट्स में ये फिल्म शामिल है। नेशनल अवार्ड जीतने वाली इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अब अक्षय कुमार काम नजर आएंगे। इस फिल्म में सूर्या भी कैमियो करते नजर आएंगे और इसके लिए वो अक्षय के साथ शूट भी कर चुके हैं। दोनों की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags

Advertisement