बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर श्रुति हासन भले ही फिल्मों में नजर ना आ रही हो लेकर श्रुति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में श्रुति हासन ने अपने एक फोटो शेयर किया है. फोटो में श्रुति हासन स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं. श्रुति के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. श्रुति अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट, बोल्ड फोटो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. फोटो में श्रुति ब्राउन रेड कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. फोटो में श्रुति स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं. फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि, श्रुति ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘For the prokabbadi season 6 launch in ‘ लिखा है. श्रुति के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि, बीते कल प्रो कबड्डी सीजन 6 का उद्घाटन हुआ है. उद्घाटन समारोह श्रुति हासन ने नेशनल एंथम गाया है. श्रुति हासन ने अपनी खूबसूरत आवाज में राष्ट्रीय गान गाते हुए प्रो कबड़ी की शुरुआत की है. श्रुति के फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है.
श्रुति हासन इससे पहले भी अपने कई फोटो शेयर कर चुकी हैं. भले ही अभी श्रुति बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय न हो लेकिन वह अपनी फोटो से सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्रुति के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वह साउथ की फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. श्रुति ने अपने बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जैसे गब्बर इज बैक, रमैय्या वस्ता वैय्या, दिल तो बच्चा है जी, जैसी फिल्मों शामिल हैं.
https://www.instagram.com/p/Boo3UtgBmJ6/?taken-by=shrutzhaasan
https://www.instagram.com/p/BoZb3XRnRhz/?taken-by=shrutzhaasan
https://www.instagram.com/p/Bn8z6DLBNfR/?taken-by=shrutzhaasan
https://www.instagram.com/p/Bn16SEghVph/?taken-by=shrutzhaasan
लेटेस्ट सेल्फी में श्रुति हासन का दिखा खास अंदाज, निगाहों से कर रहीं फैंस को दीवाना
श्रुति हासन ने शेयर की गंभीर लुक वाली फोटो, बोलीं- मुझे सोचना पसंद है