Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tamannaah Bhatia New Photo on Instagram: तमन्ना भाटिया ने शेयर की फोटो, फैन्स बोले- दुनिया की सारी खूबसूरती एक तरफ और तमन्ना की खूबसूरती एक तरफ

Tamannaah Bhatia New Photo on Instagram: तमन्ना भाटिया ने शेयर की फोटो, फैन्स बोले- दुनिया की सारी खूबसूरती एक तरफ और तमन्ना की खूबसूरती एक तरफ

Tamannaah Bhatia New Photo on Instagram: बाहुबली फेम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. उनकी फोटो पर फैन्स उन्हें बेहद प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
Tamanna Bhatia shares photo on Instagram
  • October 28, 2018 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Tamannaah Bhatia New Photo on Instagram: ‘बाहुबली’ फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वालीं तमन्ना भाटिया दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) का जाना-माना चेहरा हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वालीं तमन्ना ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में वह गहनों से सजीं पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो को अभी तक करीब 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. फोटो के कमेंट बॉक्स में तमन्ना के फैन्स उनकी तारीफों में कसीदें पढ़ रहे हैं.

तमन्ना ने फोटो के कैप्शन में हैशटैग के साथ अपनी टीम (हेयर, मेकअप, स्टाइलिंग, ड्रेस) के लोगों के नाम लिखे हैं. उनकी फोटो की लोकेशन पटाया है. वह अपनी फिल्म के शूटिंग के लिए इन दिनों बैंकाक में हैं. तमन्ना के काफी फैन्स उन्हें खूबसूरती का पर्याय बताते हुए उन्हें प्रपोज कर रहे हैं तो कुछ फैन्स शेर-ओ-शायरी से उनकी खूबसूरती का बखान कर रहे हैं. ग्रे कलर की पारंपरिक ड्रेस में तमन्ना बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मांगटीका, गले में हार, कंगन और चूड़ियां पहनी हुई हैं. लाइट ऑरेंज कलर की लिपस्टिक उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है.

https://youtu.be/zuB_REtMraY

बताते चलें कि तमन्ना की अगली फिल्म ‘दैट इज महालक्ष्मी’ इसी साल रिलीज होगी. 19 अक्टूबर यानी दशहरा वाले दिन उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. पोस्टर में लाल रंग का लहंगा पहने तमन्ना ठुमका लगा रही हैं और उनके पीछे आइफिल टावर नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग विदेशों की अलग-अलग लोकेशन में हुई है. कुछ दिनों पहले उन्होंने अभिनेत्री काजल अग्रवाल की फिल्म ‘पेरिस-पेरिस’ का पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

https://www.instagram.com/p/Bpd4X5rl6x2/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR2TFsQCVYSxN9xs_LTtLuCNYZ3ENPx9_Umm5qjlF5kkP5Z_xbuT3uR-xLI

https://www.instagram.com/p/BpGgaeulIYv/?taken-by=tamannaahspeaks

https://www.instagram.com/p/BpG6hWKlRqe/?taken-by=tamannaahspeaks

महालक्ष्मी के अवतार में नजर आईं तमन्ना भाटिया, फैंस की आई जमकर प्रतिक्रिया

Tags

Advertisement