मुंबई: साउथ फिल्म सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म ‘सैंधव’ शनिवार को रिलीज हो गई है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से दर्शकों की फिल्म में दिलचस्पी बनी हुई है. इसका मुख्य कारण फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी है. ये नवाज की पहली तेलुगु फिल्म है और इसमें वो […]
मुंबई: साउथ फिल्म सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म ‘सैंधव’ शनिवार को रिलीज हो गई है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से दर्शकों की फिल्म में दिलचस्पी बनी हुई है. इसका मुख्य कारण फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी है. ये नवाज की पहली तेलुगु फिल्म है और इसमें वो विलेन का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि इसके एक दिन पहले रिलीज हुई साउथ अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते इस फिल्म को मुंबई मे बॉक्स ऑफिस में मिलना मुश्किल हो गया है.
साउथ एक्टर तेजा सजा की फिल्म ‘हनुमान’ मुंबई और उसके आसपास के 40 बॉक्स ऑफिस में प्रदर्शित की जाएगी. हालांकि फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए रविवार से मुंबई में सात और थिएटर बड़ा दिए गए हैं, और वहीं वेंकटेश दग्गुबाती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सैंधव’ को सिर्फ दो स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, और मुंबई में ये फिल्म मरीन लाइन के आईनॉक्स मेट्रो थिएटर में शाम 6:45 बजे और वाशी के रघुलीला मॉल आईनॉक्स थियेटर में शाम 7.20 बजे दिखाई जाएगी. हालांकि तमाम परेशानियों के बाद रविवार से फिल्म ‘सैंधव’ को मुंबई में नौ स्क्रीन मिले, तो फिर भी अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ के मुकाबले ये आंकड़ा बहुत कम है.
बता दें कि वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म ‘सैंधव’ का बजट 8 करोड़ रुपये है, और इसके अलावा फिल्म “हनुमान” का बजट 25 करोड़ रुपये का है. हालांकि ‘सैंधव’ फिल्म की तुलना में छोटे बजट में बनी, इस फिल्म को काफी लोकप्रिय बनाया जा रहा है. हालांकि इस फिल्म में वेंकटेश के अलावा,नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बेबी सारा, आर्य, श्रद्धा श्रीनाथ, रूहानी शर्मा, एंड्रिया जेरेमिया, जिशु सेन गुप्ता और मुकेश ऋषि भी मुख्य किरदार में है.