Advertisement

Tiger Nageswara Rao: बॉलीवुड के इन कलाकारों ने बनाई रवि तेजा के फिल्मों की रीमेक, अब आ रही सबसे बड़े चोर की कहानी

मुंबई: साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार रवि तेजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को लेकर चर्चे में है. बता दें कि इस फिल्म के द्वारा रवि तेजा भले ही हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच पहली बार बॉक्स ऑफिस में अपनी तेलुगु फिल्म के साथ ही पहुंच रहे हों लेकिन हिंदी […]

Advertisement
Tiger Nageswara Rao: बॉलीवुड के इन कलाकारों ने बनाई रवि तेजा के फिल्मों की रीमेक, अब आ रही सबसे बड़े चोर की कहानी
  • October 18, 2023 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार रवि तेजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को लेकर चर्चे में है. बता दें कि इस फिल्म के द्वारा रवि तेजा भले ही हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच पहली बार बॉक्स ऑफिस में अपनी तेलुगु फिल्म के साथ ही पहुंच रहे हों लेकिन हिंदी फिल्मों के दर्शकों के बीच अपनी डब फिल्मों की वजह से वो खूब लोकप्रिय हैं. साउथ में रवि तेजा को ‘मास महाराजा’ के उपनाम से जाना जाता है. साउथ अभिनेता रवि तेजा की बहुत फिल्मों की हिंदी में रीमेक बन चुकी हैं. तो चलिए आपको बताते है ..

Tiger Nageswara Rao Full Movie Hindi Dubbed 2023 Trailer | Ravi Teja New  Movie | South New Movie - YouTube

किक (25 जुलाई 2014)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी साउथ सिनेमा के ‘मास महाराजा’ कहे जाने वाले अभिनेता रवि तेजा की फिल्म ‘किक’ की रीमेक में काम कर चुके हैं. हालांकि रवि तेजा की तेलुगु फिल्म ‘किक’ साल 2009 में रिलीज हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में रवि तेजा के साथ इलियाना डिक्रूज की मुख्य भूमिका थी. दरअसल हिंदी में इसकी रिमेक का निर्माण और निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था. बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तथा रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिकाएं थी.

राउडी राठौड (1 जून 2012)

डायरेक्टर प्रभु देवा के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउडी राठौड’ रवि तेजा की ही तेलुगु फिल्म ‘विक्रमारकुडू’ का हिंदी रीमेक है. हालांकि जिसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था. बता दें कि साल 2006 में रिलीज फिल्म में रवि तेजा के अलावा अनुष्का शेट्टी और विनीत कुमार ने भी कलाकारी किया है. बता दें कि ‘राउडी राठौड’ में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी थी.

इसके अलावा भी बहुत से ऐसे फिल्म जिसमें सबसे बड़े चोर की कहानी को बताया गया है, और बॉलीवुड में उसका रीमेक बनाया गया है. जैसे- इंसान (14 जनवरी 2005) , अनजाना अनजानी (1 अक्टूबर 2010) .

Maharashtra: ‘उद्धव AIMIM से भी कर सकते हैं गठबंधन…’ CM एकनाथ शिंदे का बड़ा हमला

Advertisement