2023 में भी चमकेगा South Cinema, आने वाली हैं ये बड़ी फिल्में

नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री के लिए ये साल किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं रहा. इस साल अमूमन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जो भी फिल्म आई सभी ब्लॉक बस्टर या हिट साबित हुईं. इस दौरान बॉलीवुड की कई फिल्में पस्त करने में भी साउथ सिनेमा का हाथ रहा. कई बार बॉलीवुड और साउथ फिल्मों […]

Advertisement
2023 में भी चमकेगा South Cinema, आने वाली हैं ये बड़ी फिल्में

Riya Kumari

  • December 24, 2022 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री के लिए ये साल किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं रहा. इस साल अमूमन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जो भी फिल्म आई सभी ब्लॉक बस्टर या हिट साबित हुईं. इस दौरान बॉलीवुड की कई फिल्में पस्त करने में भी साउथ सिनेमा का हाथ रहा. कई बार बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बीच इस साल क्लैश हुआ और ज़्यादातर साउथ की फिल्मों ने ही टॉप किया है. इसी तरह ये साल भी ख़त्म हो गया अब दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है अगले साल का जहां कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उन फिल्मों पर जो साल 2023 में रिलीज़ होने जा रही हैं.

वरिसु

थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘वरिसु’ अगले साल रिलीज़ होगी. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली चर्चित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का निर्देशन वामसी पैदिपल्लीद्वार ने किया है जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. शाम, प्रभु, आर. सरथकुमार और प्रकाश राज भी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. 12 जनवरी को पोंगल के दौरान ‘वरिसु’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

थुनिवु

अजित कुमार 2023 में अपनी तमिल भाषी फिल्म ‘थुनिवु’ के साथ सिनेमाघरों में वापसी करेंगे. ‘वलीमाई’ की अपार सफलता के बाद वह यह फिल्म लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में आपको मंजू वारियर, जॉन कोककेन, समुथिरकानी, ममथी मुख्य किरदार में देखने को मिलेंगे. बोनी कपूर द्वारा निर्मित और एच. विनोथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म भी 12 जनवरी को रिलीज़ होगी.

पीएस 2

‘पीएस 1’ इस साल की सबसे सफल फिल्मों में रही. मणिरत्नम की फिल्म के अगले पार्ट का भी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अप्रैल 2023 को यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

जेलर

अगले साल ‘जेलर’ फिल्म से रजनीकांत कमबैक करेंगे. इस फिल्म को आगे साल की सबसे चर्चित फिल्मो में रखा गया है. शिव राजकुमार, वसंत रवि, योगी बाबू, राम्या कृष्णन और विनायकन सहायक भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं. सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित और नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशितयह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने इस साल धमाल मचा दिया था. दर्शकों को अब ‘पुष्पा 2’ का इंतजार है, जो अगले साल जुलाई से सितंबर के बीच में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement