नई दिल्ली। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बेटे को जन्म दिया है. अभिनेत्री काजल पति गौतम किचलू के साथ मातृत्व काल का आनंद लेने के लिए तैयार है. दोनों बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बाद काजल और गौतम के घर नन्हा मेहमान आया है.
काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने खुद को फिट रखते हुए योग पर फोकस किया. सोशल मीडिया पर जैसे ही फैंस को काजल अग्रवाल के बेटे के जन्म के बारे में पता चला तो बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई.
बता दें कि काजल अग्रवाल की गोद भराई सेरेमनी फरवरी के महीने में हुई थी. इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. गोद भराई में काजल ने पिंक कलर की खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी थी. वहीं गौतम कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में नजर आए थे.
कपल की शादी की बात करें तो 30 अक्टूबर 2020 को दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में परिवार और करीबी दोनों शामिल हुए थे. गौतम और काजल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई.
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में दोनों को इस बात का अहसास हो गया था कि वो साथ में जिंदगी बिताना चाहते हैं. शादी कर दोनों ने हमेशा साथ रहने का वादा किया. काजल अग्रवाल पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. अब वह अपना पूरा समय अपने बेटे को देगी, कुछ समय बाद वह वापस आने के बारे में सोचेगी.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…