बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में अपनी पहचान बना चुकी हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और शानदार फील्डर हर्शल गिब्स को उनके में कोई अंदाजा नहीं है. हाल ही में हर्शल गिब्स ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक जीआईएफ वीडियो शेयर की. इस पर एक यूजर ने उनसे सवाल किया क्या आप आलिया को जाने हैं? यूजर के इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते ये लड़की कौन है. उनके इस सवाल पर आलिया भट्ट ने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.
दरअसल हर्शल गिब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी. उनकी इस पोस्ट को खुद ट्विटर ने लाइक किया. इस खुशी को जाहिर करते हुए गिब्स ने अनजाने में आलिया भट्ट की एख जीआईएफ वीडियो शेयर कर दी. आलिया का जीआईएफ वीडियो शेयर करते ही फैंस उनसे आलिया भट्ट के बारे में पूछने लगे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा क्या आप आलिया भट्ट को जानते हैं? इस पर गिब्स ने जवाब दिया- मुझे नहीं पता कि ये महिला कौन है, लेकिन ये जीआईएफ वीडियो अच्छा है. गिब्स को बताया गया कि इस जीआईएफ में जो महिला है वो कोई नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं.
इसके बाद गिब्स ने आलिया को मेंशन करते हुए एक पोस्ट शेयर की जिसमें वे उन्होंने लिखा- मुझे नही पता था कि आप एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन जीआईएफ अच्छा है. गिब्स की इस पोस्ट आलिया भट्ट ने एक मजेदार जीआईएफ पोस्ट किया, जिसमें वें एंपायर की तरह बाउंड्री का इशारा करती नजर आ रही हैं.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…