Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • South African cricketer Herschelle Gibbs fails to recognise Alia Bhatt: क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने अनजाने में शेयर किया आलिया भट्ट का जीआईएफ, कलंक एक्ट्रेस का रिप्लाई हुआ वायरल

South African cricketer Herschelle Gibbs fails to recognise Alia Bhatt: क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने अनजाने में शेयर किया आलिया भट्ट का जीआईएफ, कलंक एक्ट्रेस का रिप्लाई हुआ वायरल

South African Cricketer Herschelle Gibbs fails to recognise Alia Bhatt: हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और शानदार फील्डर गिब्स ने आलिया भट्ट का एक GIF अपने ट्विटर पर शेयर किया. जब यूजर ने उनसे पूछा कि क्या आप आलिया को जानते हैं तो उन्होंने कहा कि वो इस लड़की को नहीं जानते हैं. उनके इस सवाल पर आलिया भट्ट ने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है. गिब्स की इस पोस्ट आलिया भट्ट ने एक मजेदार जीआईएफ पोस्ट किया, जिसमें वें एंपायर की तरह बाउंड्री का इशारा करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
South African cricketer Herschelle Gibbs fails to recognise Alia Bhatt
  • August 27, 2019 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में अपनी पहचान बना चुकी हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और शानदार फील्डर हर्शल गिब्स को उनके में कोई अंदाजा नहीं है. हाल ही में हर्शल गिब्स ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक जीआईएफ वीडियो शेयर की. इस पर एक यूजर ने उनसे सवाल किया क्या आप आलिया को जाने हैं? यूजर के इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते ये लड़की कौन है. उनके इस सवाल पर आलिया भट्ट ने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

दरअसल हर्शल गिब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी. उनकी इस पोस्ट को खुद ट्विटर ने लाइक किया. इस खुशी को जाहिर करते हुए गिब्स ने अनजाने में आलिया भट्ट की एख जीआईएफ वीडियो शेयर कर दी. आलिया का जीआईएफ वीडियो शेयर करते ही फैंस उनसे आलिया भट्ट के बारे में पूछने लगे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा क्या आप आलिया भट्ट को जानते हैं? इस पर गिब्स ने जवाब दिया- मुझे नहीं पता कि ये महिला कौन है, लेकिन ये जीआईएफ वीडियो अच्छा है. गिब्स को बताया गया कि इस जीआईएफ में जो महिला है वो कोई नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं.

https://twitter.com/hershybru/status/1166068963912159233

https://twitter.com/hershybru/status/1166306261408854016

इसके बाद गिब्स ने आलिया को मेंशन करते हुए एक पोस्ट शेयर की जिसमें वे उन्होंने लिखा- मुझे नही पता था कि आप एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन जीआईएफ अच्छा है. गिब्स की इस पोस्ट आलिया भट्ट ने एक मजेदार जीआईएफ पोस्ट किया, जिसमें वें एंपायर की तरह बाउंड्री का इशारा करती नजर आ रही हैं.

Arbaaz Khan Movie Main Zaroor Aaunga Motion Poster: अरबाज खान-ऐन्द्रिता रे की हॉरर फिल्म मैं जरूर आऊंगा का मोशन पोस्टर देख सहम जाएंगे आप

Rajinikanth Look Leaked From Movie Darbar: दरबार के सेट से लीक हुआ रजनीकांत का लुक, खाकी वर्दी में दिखा जबरदस्त अंदाज

Tags

Advertisement