Advertisement

South Super Star से शादी रचाने के बाद इन अभिनेत्रियों ने छोड़ी इंडस्ट्री

नई दिल्ली : चमक-धमक और ग्लैमर से भरी एंटरटेनमेंट की दुनिया कई लोगों को अपनी ओर लुभाती है. इस दुनिया में कई बार हमने लोगों को इंडस्ट्री छोड़कर जाते भी देखा है जिनमें से अधिकांश अभिनेत्रियां ही होती हैं. इसके पीछे अलग-अलग कारण भी हो सकते हैं. शादी के बार घर बसाने की तमन्ना भी […]

Advertisement
South Super Star से शादी रचाने के बाद इन अभिनेत्रियों ने छोड़ी इंडस्ट्री
  • October 13, 2022 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : चमक-धमक और ग्लैमर से भरी एंटरटेनमेंट की दुनिया कई लोगों को अपनी ओर लुभाती है. इस दुनिया में कई बार हमने लोगों को इंडस्ट्री छोड़कर जाते भी देखा है जिनमें से अधिकांश अभिनेत्रियां ही होती हैं. इसके पीछे अलग-अलग कारण भी हो सकते हैं. शादी के बार घर बसाने की तमन्ना भी इन्हीं में से एक है जहां कई ऐसी हसीनाएं रही हैं जिन्होंने शादी के बाद अपने निजी जीवन पर ध्यान देने के लिए इंडस्ट्री को त्याग दिया.

असिन

असिन ने बॉलीवुड में हॉउसफुल और गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की. लेकिन उन्होंने जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इसके पीछे की वजह उनकी शादी रही इस बात को उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिये फैंस तक पहुंचाया था.

नम्रता शिरोड़कर

नम्रता का नाम अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में लिया जाता रहा है. उन्होंने साउथ सुपर स्टार महेश बाबू से शादी कर अपना घर बसाया था. इसके बाद उन्होंने कभी इंडस्ट्री की ओर वापस मुड़कर नहीं देखा.

 

ज्योतिका

साउथ इंडस्ट्री की नामी अभिनेत्री ज्योतिका ने अपने करियर के पीक पर ही शादी की थी. उस समय उन्होंने अचानक फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. हालांकि 13 सालों के बाद वह एक बार फिर फिल्मों की ओर वापसी कर चुकी हैं.

जेनेलिया डिसूज़ा

जेनेलिया का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है. तेरे नाल लव हो गया उनकी आखिरी फिल्म रही जिसके बाद उन्होंने अभिनेता रितेश देशमुख से शादी कर अपना घर बसा लिया. हालांकि जेनेलिया को अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव पाया जाता है. उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी शानदार है. इस जोड़ी को इंडस्ट्री समेत सोशल मीडिया पर खूब प्यार भी मिलता है.

 

भूमिका चावला

भूमिका को सलमान खान के साथ तेरे नाम में देखागया था. इस फिल्म के बाद उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई क्योंकि इसके बाद उन्होने इंडस्ट्री को त्याग ही दिया. इसके बाद उन्हें कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही देखा गया है. उन्होंने शादी कर ली और आज वह अपने निजी जीवन को संवार रही हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement