Advertisement

Raghuthatha: कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘रघुथाथा’ का टीजर हुआ रिलीज, भाषा की कठिनाइयों को समझाती है ये फिल्म

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपनी आने वाली फिल्म ‘रघुथाथा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल कीर्ति सुरेश अभिनीत इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है जो भाषा की कमी जैसे संवेदनशील विषय को हास्यपूर्वक चित्रित करती है. इस फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल […]

Advertisement
Raghuthatha: कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘रघुथाथा’ का टीजर हुआ रिलीज, भाषा की कठिनाइयों को समझाती है ये फिल्म
  • January 13, 2024 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपनी आने वाली फिल्म ‘रघुथाथा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल कीर्ति सुरेश अभिनीत इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है जो भाषा की कमी जैसे संवेदनशील विषय को हास्यपूर्वक चित्रित करती है. इस फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दर्शकों से इसे पॉजिटिव फीडबैक मिला.

कीर्ति सुरेश ने शेयर किया टीजर

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा “#रघुथाथा में कयालविझी के साहस का जश्न मनाते हुए एक कॉमेडी देखने के लिए तैयार हो जाए आप ” ऐसी कॉमेडी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. जल्द ही आपके नजदीकी बॉक्स ऑफिस में आने वाली है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर खूब ध्यान खींच रहा है. साथ ही एक यूजर ने लिखा ”हम कीर्ति सुरेश से अलग स्टाइल का अनुभव कर रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि फिल्म भी अच्छी होगी”. तो दूसरे अन्य यूजर ने लिखा, टीजर काफी आकर्षक है.कीर्ति सुरेश 'केजीएफ' निर्माताओं की तमिल फिल्म 'रघुथाथा' में अभिनय करेंगी

बता दें कि फिल्म में एमएस बास्कर, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी, राजीव रवींद्रनाथन, जयकुमार, आनंदसामी, राजेश बालाचंदिरन और इस्माथ बानू जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की रिलीज के पीछे रचनात्मक टीम में निर्देशक के रूप में सुमन कुमार, संगीत के लिए सीन रोल्डन, सिनेमैटोग्राफी के लिए यामिनी यज्ञमूर्ति और टी.एस. भी शामिल हैं.

Bollywood: मालदीव में हुई है इन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, जानें लिस्ट में कौन सी फिल्म है शामिल

Advertisement