साउथ एक्ट्रेस कवियूर पोन्नम्मा का निधन, सिनेमा जगत में शोक का माहौल

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। मलयालम सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री कवियूर पोन्नम्मा का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं और 79 वर्ष की आयु में केरल के कोच्चि में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। कवियूर पोन्नम्मा के निधन से फिल्म जगत […]

Advertisement
साउथ एक्ट्रेस कवियूर पोन्नम्मा का निधन, सिनेमा जगत में शोक का माहौल

Yashika Jandwani

  • September 20, 2024 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। मलयालम सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री कवियूर पोन्नम्मा का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं और 79 वर्ष की आयु में केरल के कोच्चि में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। कवियूर पोन्नम्मा के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी मृत्यु से सिनेमा जगत को बड़ा नुकसान हुआ है, विशेष रूप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान अहम था।

केरल के मुख्यमंत्री

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “कवियूर पोन्नम्मा ने मां के किरदारों के माध्यम से मलयाली लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उनका कला जगत में योगदान सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं था, बल्कि थिएटर और टेलीविजन पर भी उनका बोलबाला रहा है।

अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

मलयालम सिनेमा के प्रमुख अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कवियूर पोन्नम्मा की तस्वीर साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सिनेमा जगत में उनके योगदान को याद करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

कवियूर पोन्नम्मा का करियर

कवियूर पोन्नम्मा ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और बाद में मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 1000 से अधिक फिल्मों में काम किया और मोहनलाल, नसीर, ममूटी जैसे बड़े अभिनेताओं की मां की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती थीं। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘थानियावर्तनम’, ‘भारतम’, ‘सुकृतम’, ‘असुरविथु’, ‘वेलुथा कैथरीना’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

अपने लंबे करियर में उन्होंने चार बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीता और 25 से अधिक टेलीविजन शो में भी हिस्सा लिया। उन्होंने आठ फिल्मों में पार्श्व गायिका के रूप में भी अपनी आवाज दी थी। हालांकि उनके द्वारा निभाए गए किरदार उन्हें सदैव अमर बनाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन के अवसर पर महेश भट्ट ने किया अपने पॉडकास्ट का ऐलान

Advertisement