नई दिल्ली: अनुष्का शेट्टी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है और इतने सालों में अब वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अनुष्का शेट्टी ने भागमती, अरुंधति, वेदम, सिंगम, रुद्रमादेवी जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं।
बता दें कि, टॉलीवुड में पहले से ही उनका नाम था लेकिन ‘बाहुबली’ के बाद से उन्हें देश और दुनियाभर के लोग चाहने लगे. राजामौली की फिल्म से एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था. बहरहाल, आज हम आपको अनुष्का शेट्टी के कार कलेक्शन के बारे में बताने वाले है. एक्ट्रेस को फॉर-वीलर का शौक हैं और उनके गैरेज में कई बेहतरीन कारें हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शेट्टी 5-सीटर सेडान की मालकिन है जो 6 वेरिएंट में आती है, 4 मैनुअल हैं और 2 ऑटोमैटिक (CVT) हैं. इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत लगभग 20.20 लाख रुपए के बीच है. बता दें, अनुष्का की ये सबसे सस्ती कार है।
ये कार भारत में नवंबर 2021 में लॉन्च हुई थी और यह बेहतरीन कार प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है. 5-सीटर एसयूवी वाली इस कार की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए है. ये एक्ट्रेस की दूसरी महंगी कार है।
यह कार अनुष्का की सबसे महंगी गाड़ी है जो 3 वैरिएंट में आती है. पेट्रोल के लिए इसकी टॉप मॉडल की कीमत लगभग 70 लाख रुपए है, जबकि डीजल के लिए बेस मॉडल की कीमत 71.48 लाख रुपए है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनुष्का शेट्टी एक बड़े एक्ट्रेस हैं, जो अपने ड्राइवर को 12 लाख गिफ्ट कर चुकी हैं. बताया जाता है कि अभिनेत्री उसके डेडीकेशन को देखते हुए खुश होकर उसे ब्रांड न्यू कार उपहार में दी थी।
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…