Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Operation Valentine: चिरंजीवी ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में हुए उपस्थित, युवाओं से फिल्म देखने का किया आग्रह

Operation Valentine: चिरंजीवी ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में हुए उपस्थित, युवाओं से फिल्म देखने का किया आग्रह

मुंबई : साउथ अभिनेता वरुण तेज इन दिनों अपनी एरियल एक्शन थ्रिलर ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कल मेकर्स ने इस फिल्म के लिए प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया था जहां मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बता दें कि इवेंट में चिरंजीवी ने अपने भतीजे और एक्टर […]

Advertisement
Operation Valentine: चिरंजीवी ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में हुए उपस्थित, युवाओं से फिल्म देखने का किया आग्रह
  • February 26, 2024 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई : साउथ अभिनेता वरुण तेज इन दिनों अपनी एरियल एक्शन थ्रिलर ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कल मेकर्स ने इस फिल्म के लिए प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया था जहां मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बता दें कि इवेंट में चिरंजीवी ने अपने भतीजे और एक्टर वरुण तेज की तारीफ की. साथ ही उन्होंने युवाओं को तेलुगु की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया है.

‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ एक देशभक्ति फिल्म हैशहीद हीरो का बदला लेने आ रहा है 'ऑपरेशन वैलेंटाइन', ट्रेलर में छाए वरुण तेज  और मानुषी छिल्लर - India TV Hindi

मेगास्टार ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा ‘वरुण ने मुझसे अपनी देशभक्ति फिल्म’ ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए कहा है. बता दें कि मैंने यहां आने के बारे में दोबारा नहीं सोचा और हां कह दिया है, मैंने उनसे कहा कि फिल्म वरुण 2019 में पुलवामा हमले पर आधारित है, ऑपरेशन वेलेंटाइन इन बहादुर नायकों को एक श्रद्धांजलि दी है.

युवाओं से फिल्म देखने का किया आग्रहOperation Valentine Teaser: From Varun Tej–Manushi Chhillar's Romance to  the Fierce Aerial Attacks, Shakti Pratap Singh Hada's Film Promises an  Edge-of-the-Seat Entertainer (Watch Video) | 🎥 LatestLY

बता दें कि वरुण तेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि ”मुझे खुशी है कि वरुण तेज मुझे फॉलो नहीं कर रहे हैं.” आप अपने दम पर और बाहरी मदद के बिना उद्योग में प्रगति कर रहे हैं. साथ ही कई फ़िल्में सेना की घटनाओं पर आधारित हैं, लेकिन ऑपरेशन वैलेंटाइन जैसी प्रसारित फ़िल्में तेलुगु की पहली फ़िल्म हैं. मुझे बहुत खुशी है कि इन लोगों ने तेलुगु में ऐसी फिल्म बनाई है. ऑपरेशन वैलेंटाइन जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि ऐसी फिल्में हमारे दिलों में देशभक्ति की भावना जगाती हैं, ये युवाओं को ऐसी फिल्में देखनी चाहिए.

Article 370: ‘आर्टिकल 370’ को मिली दमदार सफलता, यामी गौतम ने पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जताया आभार

Advertisement