MH Ambareesh Death: एमएच अंबरिश की हार्ट अटैक होने की वजह से निधन हो गया है. अंबरिश पिछली दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. 66 साल की उम्र में अंबरिश ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस मौके पर कई एक्टर, एक्ट्रेस, नेता ने शोक जताया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साऊथ फिल्मों के अभिनेता और नेता एमएच अंबरिश की हार्ट अटैक होने की वजह से निधन हो गया है. अंबरिश पिछले दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. 66 साल की उम्र में अंबरिश ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सांस की दिक्कत की चलते अंबरिश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 29 मई 1952 को जन्म लेने वाले अंबरीश ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
एमएच अंबरिश की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी ने गहरा शोक जताया है. वहीं साऊथ के फेमस एक्टर रजनीकांत ने भी अंबरिश की मौत गहरा दुख जताया है.
A wonderful human being … my best friend … I have lost you today and will miss you … Rest In Peace #Ambrish
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 24, 2018
तेलगु सुपरस्टार अलु अर्जुन ने ट्वीट कर अंबरिश की मौत पर दुख जताते उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार ने अंबरिश की मौत पर उनकी एक फोटो शेयर करते हुए उनको श्रद्धांजली आर्पित की है.
Kannada Star Ambareesh Garu No more . Shocking news early morning. Man with a golden soul . May his soul rest in peace . Condolences to @sumalathaA garu and the family. #Ambareesh garu .
— Allu Arjun (@alluarjun) November 25, 2018
तमिल एक्टर और कांग्रेस नेता खूशबु सुंदर ने अपने ट्वीट पर लिखा कि अंबरिश सर हमेशा हमारे दिल में है और उनके बिना हम अधूरे है.
#Ambareesh what a wonderful human being, , such a wonderful person. Will miss you terribly. My heart goes out to Suma and family. So heartbreaking. May he rest in peace. pic.twitter.com/Zb3bt3GCwd
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) November 24, 2018
एक्टर लक्ष्मी राई ने भी ट्वीटर पर लिखा की उनकी फिल्मों को देखते हुए वह बडे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनकी मौत पर आश्चर्य जातते हुए श्रद्धांजली आर्पित की है. इसके साथ ही कई अंबरिश की मौत पर उनके फैन्स ने भी गहरा दुख जताया है.
Grown up watching his movies never had the opportunity to work with him but I m happy I met him few times ! Shocked to hear this news ! another legend gone ☹️ rip #Ambareesh sir ☹️ pic.twitter.com/Pgo41mUgkN
— RAAI LAXMI (@iamlakshmirai) November 24, 2018
2.0 Teaser Video: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज से 5 दिन पहले सामने आया ये दमदार वीडियो