Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • MH Ambareesh Death: साऊथ अभिनेता और राजनेता एमएच अंबरीश का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबा टॉलीवुड

MH Ambareesh Death: साऊथ अभिनेता और राजनेता एमएच अंबरीश का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबा टॉलीवुड

MH Ambareesh Death: एमएच अंबरिश की हार्ट अटैक होने की वजह से निधन हो गया है. अंबरिश पिछली दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. 66 साल की उम्र में अंबरिश ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस मौके पर कई एक्टर, एक्ट्रेस, नेता ने शोक जताया है.

Advertisement
  • November 25, 2018 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साऊथ फिल्मों के अभिनेता और नेता एमएच अंबरिश की हार्ट अटैक होने की वजह से निधन हो गया है. अंबरिश पिछले दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. 66 साल की उम्र में अंबरिश ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सांस की दिक्कत की चलते अंबरिश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.  29 मई 1952 को जन्म लेने वाले अंबरीश ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

एमएच अंबरिश की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी ने गहरा शोक जताया है. वहीं साऊथ के फेमस एक्टर रजनीकांत ने  भी अंबरिश की मौत गहरा दुख जताया है.

तेलगु सुपरस्टार अलु अर्जुन ने ट्वीट कर अंबरिश की मौत पर दुख जताते उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार ने अंबरिश की मौत पर उनकी एक फोटो शेयर करते हुए उनको श्रद्धांजली आर्पित की है.

तमिल एक्टर और कांग्रेस नेता खूशबु सुंदर ने अपने ट्वीट पर लिखा कि अंबरिश सर हमेशा हमारे दिल में है और उनके बिना हम अधूरे है.

एक्टर लक्ष्मी राई ने भी ट्वीटर पर लिखा की उनकी फिल्मों को देखते हुए  वह बडे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनकी मौत पर आश्चर्य जातते हुए श्रद्धांजली आर्पित की है. इसके साथ ही  कई अंबरिश  की मौत पर उनके फैन्स  ने भी गहरा दुख जताया है.

2.0 Teaser Video: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज से 5 दिन पहले सामने आया ये दमदार वीडियो

2.0 Teaser: 2.0 रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का दमदार टीजर, अक्षय कुमार-रजनीकांत के एक्शन ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

 

 

Tags

Advertisement