Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soundarya Rajinikanth Wedding Date: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी की डेट का ऐलान, इस दिन अभिनेता विशनगन वन्नगमुडी के साथ लेंगी सात फेरे

Soundarya Rajinikanth Wedding Date: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी की डेट का ऐलान, इस दिन अभिनेता विशनगन वन्नगमुडी के साथ लेंगी सात फेरे

Soundarya Rajinikanth Wedding Date: मशहूर एक्टर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत विशगन के साथ 11 फरवरी 2019 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बता दें विशगन वन्नगमुडी एक बड़े व्यवसायी वानंगमुडी के बेटे हैं.

Advertisement
Soundarya Rajinikanth's wedding date revealed
  • January 23, 2019 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार और मशहूर एक्टर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत एक बार फिर शादी रचाने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौंदर्या जल्द ही बिजनेसमैन और अभिनेता विशनगन वन्नगमुडी के साथ जल्द 2019 में शादी रचाने वाली हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सौंदर्या रजनीकांत विशगन के साथ 11 फरवरी 2019 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत 11 फरवरी को विशनगन वन्नगमुडी के साथ शादी के रचा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां करनी भी शुरू कर दी है. खबर है कि शादी चेन्नई के एमआरसी नगर में एक अपस्केल होटल में आयोजित होगी. शादी की रस्मों का कार्यक्रम 9 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जिसमें मेहंदी और संगीत शामिल है. इन सभी रस्मों से फैंस अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी खूब धूम धाम से होगी.

रिपोर्ट में तो यह भी दावा भी किया गया कि सौंदर्या रजनीकांत को हाल में ही एक साड़ी की शॉप पर भी देखा गया. वह अपनी शादी की तैयारियां करने में जुट चुकी हैं. बता दें सौंदर्या की शादी पहले उद्योगपति अश्विन रामकुमार से हुई थी, जिनकी सात साल की शादी 2017 में टूट गई. वहीं विशगन वन्नगमुडी भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके हैं. विशगन वन्नगमुडी एक बड़े व्यवसायी वानंगमुडी के बेटे हैं.

Tamilrockers 2019 Vinaya Vidheya Rama Full HD Movie Leaked: विक्की कौशल की उरी के बाद तमिलरॉकर्स ने लीक की तेलुगु स्टार रामचरण की फिल्म विनय विद्या रामा

Tamilrockers 2019 F2 Full HD Movie Leaked: सुपरस्टार वेंकटेश की फिल्म को रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही तमिलरॉकर्स ने किया लीक

Tags

Advertisement