Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soundarya Rajinikanth wedding: बेटी सौन्दर्या की शादी के लिए रजनीकांत मेहमानों को भेज रहे न्योता,11 फरवरी को बिजनेसमैन विशागन वनंगमुडी संग लेंगी सात फेरे

Soundarya Rajinikanth wedding: बेटी सौन्दर्या की शादी के लिए रजनीकांत मेहमानों को भेज रहे न्योता,11 फरवरी को बिजनेसमैन विशागन वनंगमुडी संग लेंगी सात फेरे

Soundarya Rajinikanth wedding: बेटी की शादी के लिए रजनीकांत गेस्टस् को भेज रहे हैं न्यौता, 11 फरवरी को है सौन्दर्या और बिजनेसमैन विशागन वनंगमुडी की शादी

Advertisement
Soundarya Rajinikanth wedding
  • February 7, 2019 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी है तो तैयारियां भी ग्रैंड होना लाजमी है. 11 फरवरी को होने वाली इस शादी की तैयारी जोर- शोर से चल रही है. शादी के पहले होने वाली तमाम रस्मों के दिन तय हैं. 9 फरवरी से रस्मों की शुरुआत हो जाएगी और 12 फरवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन रखी गई है जिसमें देश भर से तमाम बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है. शादी से जुड़ी तैयारियों की तस्वीरें रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं हैं.

इस हाई प्रोफाइल शादी के गेस्ट भी हाई प्रोफाइल होंगे. रजनीकांत की बेटी की शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर बड़े राजनेताओं के भी पहुंचने की उम्मीद है. सुपरस्टार रजनीकांत खुद ही अपनी बेटी की शादी के लिए मेहमानों की सूची बना उन्हें निमंत्रण भेज रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने तमिलनाडु के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष थिरुनावुकारसु से मुलाकात कर उन्हें शादी में आने का न्यौता दिया.

सौन्दर्या की ये दूसरी शादी है. सौन्दर्या के होने वाले पति विशागन वनंगमुडी बिजनेसमैन हैं. आपको बता दें कि सौन्दर्या और विशागन वनंगमुडी की सगाई पिछले साल ही हो गई थी. सौन्दर्या भी इन्टरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने फिल्म वीआईपी डॉयरेक्ट की है, इसके साथ ही वो कई फिल्मों में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की जिम्मेदारी भी संभाल चुकीं हैं.

Soundarya Rajinikanth Wedding: शादी से 1 हफ्ते पहले दुल्हन बनीं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, देखें खूबसूरत फोटो

Soundarya Rajinikanth Wedding Date: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी की डेट का ऐलान, इस दिन अभिनेता विशनगन वन्नगमुडी के साथ लेंगी सात फेरे

https://www.instagram.com/p/BjErM1fnf-a/

https://www.instagram.com/p/BthyWMUFLhr/?utm_source=ig_embed

Tags

Advertisement