Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soundarya Rajinikanth Vishagan Vanangamudi Honeymoon Photo: पति विशगन वनांगामुडी के साथ सौंदर्या रजनीकांत के हनीमून की फोटो वायरल

Soundarya Rajinikanth Vishagan Vanangamudi Honeymoon Photo: पति विशगन वनांगामुडी के साथ सौंदर्या रजनीकांत के हनीमून की फोटो वायरल

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पति विशगन वनांगामुडी के साथ आइलैंड में हनीमून मना रही हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर हनीमून की कुछ तस्वीरें शेयर की है. सभी फोटो में ये कपल बेहद ही सुदंर दिख रहा है. 11 फरवरी को इस कपल ने चेन्नई में शादी रचाई थी. इनकी शादी में तमिलनाडु के सीएम पलानिस्वामी भी पहुंचे थे. इनके ग्रैंड रिसेप्शन पर साउथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड जगत के सितारें भी शमिल हुए थे.

Advertisement
Soundarya RajinikanthVishagan Vanangamudi Honeymoon Photo
  • February 16, 2019 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: 11 फरवरी 2019 को शादी के बंधन में बंधी रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और विशगन वनांगामुडी इन दिनों अपना हनीमून मना रहे हैं. आइलैंड में ये न्यूली मैरिड कपल अपने हनीमून को एंजॉय कर रहे हैं. इस कपल ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है. इस फोटो में दोनों ही बहुत सुदंर दिख रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही हैं. बता दें कि सौंदर्या की यह दुसरी शादी है. इससे पहले इनकी शादी बिजनेसमैन अश्विनी राजकुमार से हुई थी, जिनसे इन्हें एक बेटा भी है जिसका नाम वेद है.

सौंदर्या और विशगन वनांगामुडी की शादी चेन्नई में बड़ी ही धूमधाम से से हुई थी. साउथ डंडियन रीति रिवाज में इस कपल की शादी सपन्न हुई थी. इस शादी में तमिल इंडस्ट्री के कई सितारें शामिल भी हुए थे. शादी के बाद इन दोनों ने लीला पैलेस में बहुत ही शानदार रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन में साउथ एक्टर धनुष, कमल हसन और बॉलीवुड स्टार भी शामिल हुए. खास बात ये कि इस कपल की शादी में तमिलनाडु के सीएम पलानिस्वामी भी पहुंचे इनकी शादी बेहद ही शानदार रही.

सौंदर्या के पति विशागन वनंगमुड़ी की बात करें तो इन्होंने भी एक्टिंग के क्षेत्र से ही अपने करियर की शुरुआत की है. साल 2018 में इन्होंने तमिल फिल्म वंजगर उलगम से डेब्यू किया था. साउथ की फिल्मों में इनको काफी पसंद भी किया जाता है.

Jammu Kashmir Nowshera Blast: पुलवामा के बाद अब जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में बम धमाका, सेना के एक अधिकारी शहीद

Salman Khan Gifts Mother Salma Khan: सलमान खान ने मां सलमा खान को तोहफे में दी ये लग्जरी कार

Tags

Advertisement