Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soundarya Rajinikanth Pre Wedding Photo: मेंहदी फंक्शन की फोटो शेयर कर सौन्दर्या ने पिता रजनीकांत और बेटे के बाद विशागन वनंगमुडी को बताया जिंदगी का सबसे महत्पूर्ण शख्स

Soundarya Rajinikanth Pre Wedding Photo: मेंहदी फंक्शन की फोटो शेयर कर सौन्दर्या ने पिता रजनीकांत और बेटे के बाद विशागन वनंगमुडी को बताया जिंदगी का सबसे महत्पूर्ण शख्स

Soundarya Rajinikanth Pre Wedding Photo: मेंहदी फंक्शन की फोटो शेयर कर सौन्दर्या ने पिता रजनीकांत और बेटे के बाद विशागन वनंगमुडी को बताया जिंदगी का सबसे महत्पूर्ण शख्स. सौन्दर्या रजनीकांत की ये दूसरी शादी है. इससे पहले सौन्दर्या की शादी 2010 में बिजनवेसमैन अशिन से हुई थी. चार साल बाद 2014 में दोनों अलग हो गये थे.

Advertisement
SOUNDARYA PHOTO 1
  • February 10, 2019 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या की कल यानि 11 फरवरी को शादी बिजनसमैन विशागन वनंगमुडी के साथ चेन्नई में शादी होगी. इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन्स 8 फरवरी से शुरु हो चुके हैं. सौन्दर्या रजनीकांत के प्री वेडिंग फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. 9 फरवरी को सौन्दर्या का मेंहदी फंक्शन था जिसकी बहुत सारी तस्वीरें बाहर आईं हैं. सौन्दर्या रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपने प्री वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें शेयर की हैं.
शादी के पहले हुए मेंहदी फंक्शन की सौन्दर्या ने कुछ कैन्डिड फोटोज शेयर किए हैं. अपने पोस्ट में सौन्दर्या रजनीकांत ने लिखा है कि उनके पिता, उनके बेटे और अब उनके होने वाले पति विशागन वनंगमुडी उनकी जिंदगी के तीन सबसे महत्वपूर्ण इंसान हैं. पहली फोटो में वो अपने पिता रजनीकांत के गले लग रही हैं. दूसरी फोटो में वो अपने बेटे के साथ हैं. उनका बेटा उनकी हाथों में रची मेंहदी देख खुश हो रहा वो वहीं तीसरी फोटो में वो अपने होने वाले पति विशागन वनंगमुडी के साथ नजर आ रहीं हैं. तीनो ही फोटो में सौन्दर्या की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=gAhQJ3qh9qY

आपको बता दें कि ये सौन्दर्या रजनीकांत की ये दूसरी शादी है. इससे पहले सौन्दर्या की शादी 2010 में बिजनवेसमैन अशिन से हुई थी. चार साल बाद 2014 में दोनों अलग हो गये थे और अब 5 साल बाद एक बार फिर सौन्दर्या शादी करने जा रहीं हैं.

Soundarya Rajinikanth wedding: बेटी सौन्दर्या की शादी के लिए रजनीकांत मेहमानों को भेज रहे न्योता,11 फरवरी को बिजनेसमैन विशागन वनंगमुडी संग लेंगी सात फेरे

Soundarya Rajinikanth Wedding: शादी से 1 हफ्ते पहले दुल्हन बनीं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, देखें खूबसूरत फोटो

https://www.instagram.com/p/BtsPneBFuwG/

https://www.instagram.com/p/Bts9YQ3HhqA/

Tags

Advertisement