SOTY2 Box Office Collection Day 6: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म 6 दिनों में 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 6 दिन में फिल्म ने 53.88 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. छठे दिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 4.51 करोड़ की कमाई की. करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में दोस्ती प्यार और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने पहले दिन शुक्रवार को 12.06 करोड़ रुपए की कमाई की. शनिवार को फिल्म की कमाई 14.02 करोड़ रही. वहीं रविवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपए कमाए और सोमवार 5.52 करोड़ जबकि पांचवे दिन मंगलवार को फिल्म की कमाई 5.02 करोड़ रुपए रही. वहीं बुधवार को फिल्म ने 4.51 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 53.88 करोड़ रुपए हो गई है. 46 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपना प्रॉफिट निकाल रही है.
#StudentOfTheYear2 is stable on weekdays [plexes continue to add to the total], but the overall total is underwhelming… Fri 12.06 cr, Sat 14.02 cr, Sun 12.75 cr, Mon 5.52 cr, Tue 5.02 cr, Wed 4.51 cr. Total: ₹ 53.88 cr. India biz. #SOTY2
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2019
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. तारा और अनन्या पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं बागी टाइगर श्रॉफ ने भी स्टूडेंट बनकर अपने फैंस को दीवाना बना दिया. एक्शन के साथ साथ टाइगर श्रॉफ का डांस और अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म के गाने भी बेहतरीन हैं. कई पार्टी सॉन्ग यूड्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को बनाने का फैसला किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल करेगी ये देखना होगा.