बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने पांचवें दिन 5. 02 करोड़ की कमाई की, इस तरह से टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म ने अभी तक 49.37 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 6 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ खाता खोला और अब भी इस फिल्म के कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 12.06 करोड़ रुपए की कमाई की. शनिवार को फिल्म की कमाई 14.02 करोड़ रही. वहीं रविवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपए कमाए और सोमवार 5.52 करोड़ जबकि पांचवे दिन मंगलवार को फिल्म की कमाई 5.02 करोड़ रुपए रही. फिल्म की पांच दिनों की कुल कमाई 49.37 करोड़ रुपए हो गई है. 6 दिन में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 50 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 46 करोड़ रुपए का है, तो ऐसे में फिल्म फायदा के सौदे में है, ये कहा जा सकता है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतारिया अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही हैं. फिल्म में दोस्ती प्यार और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है.
अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं टाइगर श्रॉफ तो अपने डांस, अभिनय और एक्शन से तो पहले ही अपने फैंस को दीवाना बना चुके हैं. बागी टाइगर ने स्टूडेंट बन कर भी अपने फैंस का दिल जीत लिया. करण जौहर पहले ही कह चुके हैं कि टाइगर फुल पैकेज हैं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बनाने का फैसला किया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे. खैर अब देखना होगा स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाल दिखाती है क्योंकि इस शुक्रवार अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…