बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का शुक्रवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ. करण जौहर की फिल्म SOTY 2 (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) ने एक बार फिर फैंस से लेकर पूरी इंडस्ट्री का ध्यान खींचा. इस ट्रेलर का सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ का डायलॉग दिन तेरा था साल मेरा होगा खूब वायरल हो रहा है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के इस डायलॉग को लेकर कई जोक व मीम्स भी छाए हुए हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर ने दिन तेरा था साल मेरा होगा डायलॉग को लेकर कई तरह के जोक व मीम्स शेयर किया. फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर दिन भर ट्रेंड में रहा. एक यूजर ने तो इस डायलॉग का यूज कर ट्विटर पर लिखा कि विराट कोहली ने हार पर कहा कि दिन तेरा था साल आरसीबी का होगा. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये डायलॉग मेरे पर फिट बैठता है क्योंकि मैं अपने क्लास के टॉप को कह सकूंगा कि दिन तेरा था साल मेरा होगा. इस तरह के कई जोक और मीम्स ट्विटर पर मौजूद हैं.
बता दें फिल्म स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे डेब्यू कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर करण जौहर पर नेपोटिस्म को लेकर सवाल उठे. सोशल मीडिया ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन पर नेपोटिज्म को लेकर निशाना साधा.
खैर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पर फैंस के ही नहीं बॉलीवुड के रिव्यू भी शानदार आए. फिल्म के पहले सीक्वल के स्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तो ट्रेलर को शानदार बताया और फिल्म स्टार्स को शुभकामनाएं दीं.
फिल्म ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ समेत पूरी टीम मौजूद थी. इस दौरान तारा सुतारिया ने तो शानदार गाना भी गाया. इस दौरान फैंस को तारा के नए टेलेंट के बारे में भी पता चला.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…