Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SOTY 2 Trailer Tiger Shroff Dialogue Din Tera Tha Saal Mera Hoga Memes: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के डायलॉग दिन तेरा था, साल मेरा होगा पर मीम्स वायरल

SOTY 2 Trailer Tiger Shroff Dialogue Din Tera Tha Saal Mera Hoga Memes: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के डायलॉग दिन तेरा था, साल मेरा होगा पर मीम्स वायरल

SOTY 2 Trailer Tiger Shroff Dialogue Din Tera Tha Saal Mera Hoga Memes: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के ट्रेलर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के जोक और मीम्स वायरल हो रहे हैं. SOTY 2 के टाइगर श्रॉफ का डायलॉग दिन तेरा था साल मेरा होगा को लेकर फैं ने कई तरह के जोक बनाए.

Advertisement
SOTY 2 Trailer Tiger Shroff Dialogue
  • April 12, 2019 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का शुक्रवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ. करण जौहर की फिल्म SOTY 2 (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) ने एक बार फिर फैंस से लेकर पूरी इंडस्ट्री का ध्यान खींचा. इस ट्रेलर का सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ का डायलॉग दिन तेरा था साल मेरा होगा खूब वायरल हो रहा है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के इस डायलॉग को लेकर कई जोक व मीम्स भी छाए हुए हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर ने दिन तेरा था साल मेरा होगा डायलॉग को लेकर कई तरह के जोक व मीम्स शेयर किया. फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर दिन भर ट्रेंड में रहा. एक यूजर ने तो इस डायलॉग का यूज कर ट्विटर पर लिखा कि विराट कोहली ने हार पर कहा कि दिन तेरा था साल आरसीबी का होगा. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये डायलॉग मेरे पर फिट बैठता है क्योंकि मैं अपने क्लास के टॉप को कह सकूंगा कि दिन तेरा था साल मेरा होगा. इस तरह के कई जोक और मीम्स ट्विटर पर मौजूद हैं.

https://twitter.com/TharakiPUN/status/1116614684981858306

https://twitter.com/jiteshrochlani/status/1116605435249737734

https://twitter.com/goal_digger__/status/1116623400414302208

https://twitter.com/memeswalichhori/status/1116648402488455169

https://twitter.com/TheAlteria/status/1116699368478920704

https://twitter.com/AbhishekEditz/status/1116612582591172608

बता दें फिल्म स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे डेब्यू कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर करण जौहर पर नेपोटिस्म को लेकर सवाल उठे. सोशल मीडिया ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन पर नेपोटिज्म को लेकर निशाना साधा.

खैर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पर फैंस के ही नहीं बॉलीवुड के रिव्यू भी शानदार आए. फिल्म के पहले सीक्वल के स्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तो ट्रेलर को शानदार बताया और फिल्म स्टार्स को शुभकामनाएं दीं.

फिल्म ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ समेत पूरी टीम मौजूद थी. इस दौरान तारा सुतारिया ने तो शानदार गाना भी गाया. इस दौरान फैंस को तारा के नए टेलेंट के बारे में भी पता चला.

STOY vs STOY2: अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 की ये बातें बनाती हैं इसे स्टूडेंट ऑफ ईयर से बेहतर

Tags

Advertisement