SOTY 2 Song Mumbai Dilli Di Kudiyaan Social Media Reaction: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के गाने मुंबई दिल्ली की कुड़ियां पर टाइगर श्रॉफ संग जमकर नाचते हुए दिख रही हैं अनन्या पांडे और तारा सुतारिया. सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को काफी पसंद भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को पार्टी ट्रैक बताया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का दूसरा गाना मुंबई दिल्ली की कुड़ियां आज रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जमकर डांस कर रही हैं. इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अन्यया पांडे डेब्यू कर रही हैं. इस सॉन्ग में इनका जबदरस्त लुक देखने को मिल रहा है. वही तारा सुतारिया भी अन्यया को जबरदस्त कॉम्पिटिशन दे रही हैं. ओवरओल टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जमकर नाच रहे हैं.
इस सॉन्ग के रिलीज होने से पहले इस फिल्म का पहला सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है जिस दर्शक काफी पसंद भी कर चुके हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पहना गाना जवानी पुराने गाने जवानी का रिमेक था. गाने को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की जोड़ी एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही है. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की जोड़ी एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही है.यही नहीं इस इस फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर और टीजर भी दर्शकों को काफी पसंद आया था.
SOTY 2 Mumbai Dilli Ki Kudiyaan Song Tiger Shroff Ananya Pandey Tara Sutaria LIVE Dance Performance pic.twitter.com/XbM6B7j8hR
— InKhabar (@Inkhabar) April 24, 2019
https://twitter.com/pawansinghpanw9/status/1120944556902498304
#StudentOfTheYear2 gang #TigerShroff, #AnanyaPanday & #TaraSutaria will tell you how're #MumbaiDilliDiKudiyaan @karanjohar @ananyapandayy @punitdmalhotra @VishalDadlani @ShekharRavjiani @DevNegiLive @iPayalDev @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficialhttps://t.co/iWB2wMPW8D
— PeepingMoon (@PeepingMoon) April 24, 2019
https://twitter.com/talentednews/status/1120922830768619520
https://twitter.com/PATEL_JIGAR_/status/1120944329449791488
So many background dancers https://t.co/8ksYqUNgPg #MumbaiDilliDiKudiyaan #SOTY2 #VishalShekhar
— Madan Chopra (@mpmainka) April 24, 2019
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी ने पहले ही धमाल मचाया है. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए इनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BwoPbVFn8TF/
तारा सुतारिया और अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी सेक्सी एंड हॉट फोटो शेयर करती हैं. इन दोनों की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं. इन दोनों के फैन्स इनकी फोटो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.