Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SOTY 2 Song Fakira: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे का सॉन्ग फकीरा रिलीज, देखें वीडियो

SOTY 2 Song Fakira: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे का सॉन्ग फकीरा रिलीज, देखें वीडियो

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का नया गाना फकीरा रिलीज हो गया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फकीरा सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में नजऱ आएंगे. टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Watch tiger shroff and Ananya Panday romance in Fakira song from Student of the year 2
  • May 4, 2019 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का नया गाना फकीरा रिलीज हो गया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का फकीरा सॉन्ग टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया है, जो कि एक आइटम नंबर है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फकीरा सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे जमकर रोमांस करते दिख रहे हैं. फिल्म में टाइगर और अनन्या का यह पहला आइटम नंबऱ सॉन्ग है. इससे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर का हुकअप सॉन्ग रिलीज किया गया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ आलिया भट्ट नजर आ रही थीं. बता दें कि करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई को रिलीज होगी.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का फकीरा सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का फकीरा सॉन्ग एक रोमांटिक सॉन्ग है जो कि टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया है. इस गाने में टाइगर और अनन्या रोमांस करते दिख रहे हैं. फकीरा गाने में उनके कॉलेज का सीन दिखाया गया है. जहां टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे को डांस सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में डांस सिखाते हुए टाइगर और अनन्या के बीच जोरदार रोमांस जारी है. 

https://twitter.com/karanjohar/status/1124627199527493633

डांस करते हुए टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे बेहज सेक्सी पोज देते भी दिख रहे हैं. टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की यह हॉट कैमिस्ट्री लोगों का दिल जीत सकती है. वहीं अनन्या पांडे पहली बार पर्दे पर बोल्ड सीन्स देती दिख रही हैं. अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अनन्या के साथ तारा सुतारिया भी डेब्यू कर रही हैं. बता दें कि फिल्म का हुक अप सॉन्ग पहले ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. हुकअप गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ आलिया भट्ट नजर आई थीं.

SOTY 2 Song Fakira First Look: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फकीरा सॉन्ग रिलीज से पहले दिखी टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की रोमांटिक कैमिस्ट्री, देखें फोटो

SOTY 2 Song Fakira: 32 जगहों पर शूट किया गया है टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का फकीरा सॉन्ग, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Tags

Advertisement