Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SOTY 2 Song Fakira First Look: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फकीरा सॉन्ग रिलीज से पहले दिखी टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की रोमांटिक कैमिस्ट्री, देखें फोटो

SOTY 2 Song Fakira First Look: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फकीरा सॉन्ग रिलीज से पहले दिखी टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की रोमांटिक कैमिस्ट्री, देखें फोटो

SOTY 2 Song Fakira First Look: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के न्यू सॉन्ग फकीरा को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. फकीरा सॉन्ग रिलीज से पहले गाने का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. फकीरा सॉन्ग के फर्स्ट लुक पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं

Advertisement
Student of the year 2 starrer Tiger Shroff and Ananya Panday romantic song Fakira look poster release
  • May 4, 2019 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के न्यू सॉन्ग फकीरा को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. फकीरा सॉन्ग रिलीज से पहले गाने का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. फकीरा सॉन्ग के फर्स्ट लुक पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं. गाने के लुक पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बता दें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. 

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के रोमांटिक सॉन्ग फकीरा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया है. इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे का दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं. फकीरा के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाने में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे का रोमांस देखने को मिलेगा. वही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में  इश्क वाला लव  गाने में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली थी.

जबकि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के बीच फकीरा गाने में रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. टाइगर श्रॉफ के फकीरा गाने को नीति मोहन और सनम पुरी ने मिलकर गाया है, जबकि गाने को कंपोज विशाल और शेखर ने किया है और कोरियोग्राफ आदिल शेख ने किया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है – तारे गिन गिन, दिन को रात, रात को दिन कर रही हूं.

बता दें कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का फकीरा सॉन्ग 32 लोकेशन पर शूट किया गया है. जी हां फिल्म के फकीरा गाने की शूटिंग 32 जगहों पर की गई है. फकीरा गाने को मसूरी और ऋषिकेश के बीच 32 जगहों पर शूट किया गया है. 

SOTY 2 Song Fakira: 32 जगहों पर शूट किया गया है टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का फकीरा सॉन्ग, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Ananya Panday On First Kiss: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्टर टाइगर श्रॉफ को अनन्या पांडे ने किया पहला किस, जानिए कैसा रहा उनका एक्सपीरियंस

Tags

Advertisement