SOTY 2 Box Office Collection Day 1 Prediction: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 शुक्रवार 10 मई को रिलीज हो रही है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 इस शुक्रवार 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की एडवांस बुकिंग भी शूरू कर दी गई है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में है. उम्मीद जताई जा रही है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का टोटल बजट करीब 46 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर पहले ही जाऱी किया जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनंग कर सकती है. ट्रेंड पंडितों का मानना है कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर 100 करो़ड़ की क्लब में शामिल हो सकती है.
वहीं साल 2012 में आई वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन 90 करोड़ रुपए से ऊपर रहा था. दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले रिव्यू को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 अच्छा कमाल दिखा सकती है. बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा है. टाइगर फिल्म में एक कॉलेज ब्वॉय का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं तारा सुतारिया एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही है जिसका सपना डांस कंप्टीशन जीतना होता है. वहीं ट्रेलर में अनन्या पांडे एक बिगडेल अमीर घर की लड़की बनी हैं, जो टाइगर से पंगे लेती हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर स्टूडेंट ऑफ द का खिताब हासिल करने की लिए कितनी मेहनत करते हैं.