बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: टाइगर श्रॉफ, अन्यया पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दा ईयर 2 आज रिलीज हो गई है, लेकिन इस फिल्म में एक्टर आदित्य सील भी नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि आदित्य की चर्चा कहीं नहीं हो रही हैं. हाल ही में आदित्य ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू के दौरान जब आदित्य से प्रश्न पुछा कहा गया कि क्या नेपोटिज्म के चलते इससे पहले उन्हें निर्देशक करण जौहर की फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला. इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि इन दिनों नेपोटिज्म की बहस का क्या तुक है.
आदित्य सील यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि करण जौहर ने आलिया भट्ट- वरुण धवन को लॉन्च किया और वह अपने टेलेंट के चलते स्काई पर हैं. वहीं उन्होंने ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को भी लॉन्च किया था और आप देख सकते हैं कि कौन टॉप पर हैं. इसके साथ ही आदित्य ने अन्नया ने की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अच्छा काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस इसलिए ऐसा नहीं बोल रहे हैं कि उन्होंने करण की फिल्म में काम किया है. आदित्य का कहना है कि करण टेलेंट को आगे लाते हैं और इसमें क्या गलत है.
बताते चले की इस समय बॉलीवुड में नेपोटिज्म के लेकर काफी गहरी बहस छिड़ी हुई है. कई फिल्मीं सितारें इस टॉपिक पर अपनी राय रख चुके हैं. वही कंगना रनौत ने तो करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया गया था और आलिया को करण की हाथ की कठपुतली बताया था.
आदित्य सील की बात करें तो वह फिल्म तुम बिन पार्ट 2 में नेहा शर्मा के साथ नजर आ चुके हैं वही फिल्म पूरानी जीन्स और नमस्ते इंग्लैंड में भी आदित्य ने काम किया है.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…